नहीं रहे ठहाका सम्राट राजू श्रीवास्तव , 2012 में उज्जैन में सम्मानित हुए थे 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) 2012 में उज्जैन में हुए अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में राजू श्रीवास्तव को अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मान से सम्मानित किया गया था। कड़कड़ाती ठंड में भी राजू श्रीवास्तव को सुनने के लिए उस समय हजारों उज्जैनवासियों की भीड़ टूट पड़ी थी, रोतों को भी हंसा देने वाले राजू श्रीवास्तव को ठहाका परिवार ने श्रध्दा सुमन अर्पित किये।

डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि 11 जनवरी 2012 का वो दिन आज भी याद है, ठंड के बीच भी हजारों उज्जैनवासी जिस शख्स को सुनने उमड़ पड़े थे वो राजू श्रीवास्तव आज हमारे बीच नहीं रहे। रोतों को भी हंसा देने वाले राजू श्रीवास्तव का जीवन प्रेरणापुंज है। राजू श्रीवास्तव ने ठहाका सम्मेलन में अपनी जोरदार प्रस्तुति के माध्यम से उज्जैनवासियों को गुदगुदाया था, हजारों लोग देर रात तक उन्हें निहारते रहे।ठहाका सम्मेलन परिवार के हरिसिंह यादव, ललित लुल्ला, मनोहर परमार, आशीष खंडेलवाल, शुभम अरोरा, राजेश श्रीवास, रितिक यादव, ज्वलंत शर्मा, विजय तिवारी, सुरेन्द्र दरबार, रोहित चौहान, राहुल प्रजापति, प्रशांत शर्मा, महिला समिति की ललिता द्रोणावत, संध्या गरवाल, संगीता धनेरिया, इंद्राणी पंवार, सिया ठाकुर, वर्षा विश्वकर्मा ने ठहाका सम्राट राजू श्रीवास्तव को अश्रुपूरित श्रध्दा सुमन अर्पित किये तथा बाबा महाकाल से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने की कामना की।