उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) बड़ा घोड़ा रूई मण्डी अब्दालपुरा कब्रस्तान पर कार पार्किंग और सर्विसिंग सेन्टर डाल कर बड़े-बड़े टीन शेड बनाकर घर बना लिया। जिसकी शिकायत बड़ा घोड़ा रूई मण्डी अब्दालपुरा उज्जैन रहवासी संघ और खजूरवाली मोहल्ला समिति द्वारा वक्फ बोर्ड भोपाल को की गई।
म.प्र. वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल को की शिकायत में कहा कि जो वर्तमान कमेटी मोहसीन शाह की बनाई है। वह इनका करीबी रिश्तेदार है और वक्फ के हितेशी भी नहीं है। करीब 100 साल से जो दूकान लगती है। मैला भराता है झूले लगते है। हर दूकान से 1000/- रूपये महीना लेते है। और ईमामबाड़े पर जो चढावा आता है। सोना चांदी और पैसा सभी ये फकीर परिवार रखता है। वक्फ को 100 साल में इन्होंने कोई भी फायदा नहीं दिया है। और 100 साल से ही यह थोड़े-थोड़े करके प्लॉट बेचते रहे है। पूर्व में मेहमूद अली का भाई वक्फ का सदर बनकर विकास प्राधिकरण से मुआवज़ा भी ले चुका है। उसका सबूत भी हमारे पास है। कार पार्किंग टीन शेड बने हुए है। शिकायत कर अनुरोध किया कि मोहसीन शाह की कमेटी का खात्मा करके अंजूम ईकबाल की कमेटी को बनाया जाये। जानकारी में आया है कि पूर्व में अंजूम ईकबाल 2 वक्फ के हित में केस जीत चुके है। और हाईकोर्ट में भी मामला फाईनल हियरिंग पर है।वक्फ का नियम है कि वक्फ को नुकसान पहुंचाने वाला वक्फा का सदर नहीं बन सकता। शिकायतकर्ताओं ने कहा हम चाहते है कि कोई भी अच्छा व्यक्ति सदर बने। जिससे मस्जिद और कौम का फायदा हों।