कॉलोनी में 3 दिन से सूअर मरा पड़ा और पार्षद गोवा में समुद्र में तैर रहे,नगर निगम में की शिकायत -मंगेश श्रीवास्तव

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन शहर की दूसरे नंबर की कॉलोनी आगर रोड स्थित इंदिरा नगर में 90 क्वार्टर के पीछे तीन दिन से अधिक समय से एक सूअर मरा पड़ा हुआ है। नगर निगम में शिकायत करने, पार्षद को सूचित करने के बावजूद आज तक सूअर को कोई उठाने वाला नहीं आया। 
वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष इंदिरा नगर युवा विकास समिति के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र की निवासी ममता गोस्वामी के घर के पीछे तीन दिन से सूअर मरा पड़ा है। जिससे पूरे क्षेत्र में भयंकर बदबू फैल रही है, महामारी का डर है। वहीं क्षेत्रीय पार्षद वार्ड नंबर 5 को अनाथ छोड़कर गोवा की यात्रा पर है, समुद्र की लहरों में मजे लेते हुए फोटो फेसबुक पर भेज रहे हैं। वार्ड वासी चारों गंदगी के साम्राज्य में जीने को मजबूर हैं। क्षेत्रवासी बदबू से बहुत परेशान है। जगह-जगह टंकी वाली लाइन में भी पानी भरा पड़ा है। 90 क्वार्टर में स्ट्रीट लाइट लगभग एक से सवा महीने से 24 घंटे चालू है जिसकी सूचना भी नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद दिलीप परमार को दी लेकिन आज तक उसकी भी कोई सुध लेने वाला नहीं आया। इन सब समस्याओं से क्षेत्रीय पार्षद दिलीप परमार को कोई लेना देना नहीं। वार्ड वासी जब उनसे शिकायत करते हैं तो कहते हैं वार्ड के लोग तो मुझसे जलते हैं और बार-बार झूठी शिकायत करते हैं। इंदिरा नगर युवा विकास समिति के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव, रहवासी ममता गोस्वामी, लता रोचवाणी ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी यहां आकर देखें, चारों ओर रोड पर गिट्टी, मोरम तथा सीमेंट पड़ी है। 90 क्वार्टर के सारे रोड बंद पड़े हैं। कचरा की गाड़ी भी दो दो तीन-तीन दिन में आती है। क्षेत्र में परेशानियों का अंबार लगा है लेकिन ना तो नगर निगम के अधिकारी और ना ही क्षेत्रीय पार्षद इन समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। दूरभाष पर क्षेत्रीय रहवासी जैन मैडम ने भी मोबाइल पर सूचना दी थी मगर आज दिनांक तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।