दतिया में स्कूल बंद, सावधानी बरतने की सलाह
दतिया जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत यह फैसला लिया है, ताकि बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। मौसम विभाग ने दतिया में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश की संभावना जताई है, साथ ही 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं और वज्रपात का भी खतरा है।
कई जिलों में हो रही बारिश
मध्यप्रदेश में इस साल मॉनसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहा है। IMD के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से अब तक प्रदेश में 241.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 432.2 मिमी से कम है, लेकिन जुलाई में भारी बारिश ने इस अंतर को काफी हद तक कम किया है। अगस्त के पहले सप्ताह में भी मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी, हालांकि बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है। पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी है, विशेष रूप से गुना, श्योपुर, और विदिशा जैसे जिलों में। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, और जबलपुर में भी बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।