उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गत दिवस आरती राठौर द्वारा मिडिया में जानकारी दि गईं थी कि महिला पुलिसकर्मी रानी कौशिक ने 3 वर्ष पहले मुझ से लिया गया पैसा वापस नहीं लौटाया गया,व बलपूर्वक मोबाइल का लॉक खुलवाकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का खात्मा अपने हाथों से ओटीपी लेकर कर दिया। इस विषय पर महिला पुलिसकर्मी रानी कौशिक से चर्चा की गई, तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए बाताया की मेने आरती राठौर से ९० हजार रूपये लिए थे जिनको मेने २० हजार रूपये अकाउंट में डाले व बची हुई राशी आरती राठौर के कहने पर सहपाठी भरत शर्मा उर्फ़ बंटी के अकाउंट में डाली है जिसका मेरे पास अकाउंट में ट्रांफर करने के स्क्रीन शॉट है, अतः मेरे द्वारा आरती का पूरा पैसा लोटा दिया गया है,पुलिस जाँच में पुरे मामले का दूध का दूध पानी का पानी हो जावेगा |
