देश का पहला मानव सेवा सृजन व सामाजिक गौरव का केंद्र श्री राठौर तीर्थ न्यास के कार्यालय का शुभारंभ

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन में राठौर समाज का देश का पहला मानव सेवा सृजन व सामाजिक गौरव का केंद्र श्री राठौर तीर्थ धाम बनाया जाने वाला है, जिसका कार्यालय का आज शुभारम्भ किया गया।

प्रवक्ता हरीश राठौर ने बताया की श्री राठौर तीर्थ न्यास संस्था बनाई गई है, जिसका कार्यालय 56 कंचनपुरा मक्सी रोड़ उज्जैन का शुभारंभ सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौर, एक करोड़ के स्वप्रेरित दानदाता भामाशाह मनोज राठौर इंदौर, दिलीप राठौर खरगौन, वीरेंद्र राठौर आष्टा, आभा महामंत्री राजकुमार राठौर इंदौर, संजय राठौर अध्यक्ष क्षत्रिय राठौर समाज इंदौर, जीएस राठौर निमाड़ इकाई अध्यक्ष इंदौर ललित राठौर इंदौर, मोहनलाल राठौर गौतमपुरा, गोपाल राठौर, रवि, शिवनारायण दानी गेट, एनके सोलंकी आगर आदि प्रमुख रूप से अवस्थित थे। श्री राठौर तीर्थ में 150 बिस्तर का हॉस्पिटल, 100 कमरों का होस्टल 50 कमरों का आनंद आश्रम, म्यूजियम, महामानव मंदिर बनाया जाना है। इसके लिए सितंबर में भूमि पूजन प्रस्तावित है।