भारतीय सेना की कार्यवाही पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़…राजेश सिंह भदौरिया बंटी)यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति और हिंदुस्तान की सेना का सामर्थ्य है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादी के सरंक्षणदाताओं को उनके ही घर मे घुस कर मारने का सराहनीय कार्य हमारी सेना ने किया है ।
यह बात संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व झोन अध्यक्ष पं शिवेंद्र तिवारी ने वार्ड क्रमांक 6 स्थित अम्बे माता मंदिर चौराहे पर भारतीय सेना द्वारा एलओसी पारकर तीन सौ से ज्यादा आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने पर आयोजित मिठाई वितरण एवं आतिशबाजी कार्यक्रम में कही इस मौके पर पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि जब जब भी पाकिस्तान ने नापाक इरादे से भारत मे हरकत की है तब तब भारतीय सेना ने उन्हें मुँह तोड़ जवाब दिया है।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष गब्बर भाटी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सेना के जवानों का इस सराहनीय काम के लिए जितना अभिनन्दन किया जाए कम है।भाजपा विक्रमादित्य मण्डल अध्यक्ष मोहन जायसवाल व मण्डल महामंत्री महेश चौहान ने कहा कि आज पूरा देश खुशी मना रहा है क्योंकि हमारी सेना ने जो कार्य किया है उसका इंतजार हर भारतीय को था।भाजपा नेता नीलेश खोयरे ने कहा कि जो हमारे देश की ओर आंख उठाएगा उसे मुँह तोड़ जवाब जरूर मिलेगा,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कैथवास व तेजबहादुर सिंह शक्तावत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ठ संदेश है कि पहले हम किसी को छेड़ते नही ओर कोई छेड़े तो उसे हम छोड़ते नही आपने कहा कि भारतीय फौज को बधाई के साथ पाकिस्तान को स्प्ष्ट संदेश है कि वो अपनी औकात में रहे।कार्यक्रम का संचालन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मौहन चौहान ने व आभार भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर मीडिया प्रभारी दीपक सैनी ने माना।यंहा कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी कर सभी उपस्थित जनों का मिठाई खिला कर मुँह मीठा किया।इस मौके पर जितेंद्र कुमावत,बालमुकुंद मीणा, जितेंद्र भाटी,योगेश ठाकुर,संजय वर्मा,राजू जायसवाल,पुरषोत्तम मगरे, विजय बैरागी,अनिल पांचाल,मनोज ठाकुर,हरिओम तिवारी,गोपाल परमार,रोहित नरवरिया,शिवनारायण पांचाल,दिनेश कुम्भकार,राहुल खत्री,प्रदीप बाथरी,राहुल यादव,नीलेश सिकरवार,भरत ठाकुर,डॉ.मुनेंद्र सिंह चौहान,भूपेंद्र सैनी,रवि शंकर पंवार,मेहरबान सिंह,पवन तिवारी,श्री कुशवाह जी,सुधीर वर्मा,राजू श्रीपत,दिलीप सूर्यवंशी, चेतन सैनी,दिनेश बिनोरिया आदि उपस्थित थे।