संत महंतों के सानिध्य में हुआ विराट हिंदू सम्मेलन – गूंजा ‘हम सब एक हैं’ का नारा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा विशाल विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन महामंडलेश्वर, महंत के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू वीरों का जनसैलाब उमड़ा। सम्मेलन में गुरु अखाड़े के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, वहीं देश और प्रदेश के हिंदूवादी नेता शामिल हुए। इस महाकुंभ में सबने ‘हम सब एक हैं’ का नारा लगाते हुए अगला आयोजन इंदौर में करने की बात कही।

हिंदू महासभा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र पांडे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मध्यप्रदेश प्रभारी प्रमोद शर्मा हिंदू, श्रीश्री 1008 श्री महामंडलेश्वर विजय रामदास जी महाराज, श्रीश्री 1008 श्री महामंडलेश्वर राघवानंदजी महाराज, फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह नायक, हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय धर्म प्रचारक अभय वक्तक, हिंदू जनजागृति समिति के राजस्थान मध्यप्रदेश के संबंध में आनंद जयगोटिया, श्री राम काणे जूना अखाड़ा की महामंडलेश्वर दीदी मां की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महापुरुष और भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात गुरु अखाड़े के विद्यार्थियों ने अपनी कला का जौहर दिखाया। सभी वक्ताओं ने विराट हिंदू सम्मेलन की सभा को संबोधित करते हुए संबोधन के दौरान गुरु अखाड़े के 20 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजन में घोषणा अनुसार सभी हिंदूवादी नेताओं का सम्मान किया गया जिसमें सर्वप्रथम रूपेश ठाकुर, राजेश देसाई, उदय सिंह राणा, सुरेंद्र यादव, दीपक साहू, अक्षिता यादव, धीरज ठाकुर, अर्पिता सिकरवार, अंकिता शर्मा, पूनमचंद पटेल, करतार सिंह, ओंकार सिंह सोलंकी, देवेंद्र सिंह हिंदू, ब्रह्मदेव ऋषि महाराज, पं. गोपाल व्यास, नीलू वर्मा, श्रीमहंत मंगल दास जी महाराज, श्रीमहंत दिनेश दास जी महाराज, श्री महंत योगेश्वर दास जी महाराज, श्रीमहंत धर्मदासजी महाराज, श्रीमहंत गणेश दास जी महाराज सहित अनेक संत महात्मा, संत महात्मा, श्रीमहंत, महामंडलेश्वर उपस्थित रहे। इस दौरान अंकिता शर्मा, अनीता कैथवास, रेखा चंदेल, रतन बैरागी, नंदकिशोर पाटीदार, जितेंद्र राय, भारती यादव, भरत शर्मा, पवन बाडोलिया, विक्रम धानक, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, नरेंद्र माली, शुभम सोनगरा, आशीष डाबी, मोहित राजोरिया, गजेंद्र सिंह दरबार, गजेंद्र सिंह पवार, सुनील झालरिया, गौरव शर्मा, भेरु धनकर, दादा ठाकुर, सुशील वर्मा हिंदू, मुरली निगम, संजय सिंह चौहान, अंश गर्ग, शुभम पटेल, जयकिशन वंशद्वार मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी कैलाश माली, कृष्णकांत कुमावत, भैयालाल माली, राहुल मोणावत, पं. नीलेश आनंद तिवारी, बने सिंह माली, अनु खत्री, राजकुमार शर्मा, अशोक चौहान, संजय आशीष डाबी, पप्पू कौशल परमार, पदम सिंह चौहान, कालू सोनी, गौरी शंकर यादव, मोहन लाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता रहे।