सनातन संस्कृति का करें सम्मान,माँ दुर्गा आराधना के नौ दिनों में आयोजक बचे फूहड़ता से

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  नवरात्रि मां दुर्गा की आराधनों के नौ दिनों में आयोजक पांडालों में फूहड़ एवं अश्लील गाने नहीं चलायें। वहीं दीपावली महोत्सव में देवी देवताओं के पोस्टर लगे पटाखों पर प्रतिबंध लगे। उक्त अनुरोध भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक एवं इंदिरानगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए किया है। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि मां की आराधना के पर्व नवरात्रि में गौरवमयी भारतीय परंपरा का माहौल देखने को मिले। पांडालों में धर्म की गंगा बहे। इसके साथ ही भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक एवं इंदिरानगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने दीपावली के उत्सव को लेकर देश की जनता से आग्रह किया है कि हम जिस प्रकार से अभी तक चायना के सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं उसी प्रकार आगे भी हम चायना के सामान का बहिष्कार करें और हम भी चायना का सामान न खरीदे और दूसरों को भी समझाएं कि हमारा पड़ोसी देश चायना हमारे देश में ही उसके सामान की खपत कर बॉर्डरों पर हमारे ही सैनिकों को, हमारे देश को आंख दिखा रहा है। हम चीनी सामानों का बहिष्कार करेंगे तो इसकी कमर तो टूटेगी ही साथ ही चायना की हेकड़ी भी खत्म होगी। भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक एवं इंदिरानगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने धर्मप्राण जनता से आग्रह है कि चायना के सामान का बहिष्कार करें, हम भी न खरीदें और दूसरों को भी नहीं खरीदने दें। वहीं देवी देवताओं के पोस्टर लगे पटाखें न दुकानदार बैचे न हम खरीदें। हम हमारी सनातन संस्कृति का सम्मान करें और त्यौहार सादगीपूर्ण धर्म परंपरा के अनुरूप मनाये।

सांकेतिक चित्र –