शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन आरोपियों को कस्टडी में भेजा,मामले में कौन-कौन शामिल हैं इसकी होगी जांच

मुंबई।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन आरोपियों को एक दिन के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार एनसीबी के वकील ने रविवार को मैजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया कि कार्डियल क्रुज शिप पर हाईप्रोफाइल पार्टी के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। तीनों आरोपित आंखों के लेंस में छिपाकर शिप पार्टी के लिए लेकर गए थे। इनके पास से चरस, एमडी व कोकीन सहित एक लाख 33 हजार रुपये बरामद किए हैं। इन आरोपितों के पास मादक पदार्थ कहां से आए और इस मामले में कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच के लिए दो दिन कस्टडी जरूरी है।

वहीं अगर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बात करें तो वे एक लग्जीरियस लाइफ स्टाइल  हैं। जिस क्रूज में पार्टी कर रहे थे वो भी कोई मामुली शिप नहीं थी और उसमें कई सारी सुविधाएं मौजूद थीं। इस शिप में पार्टी करने का खर्चा भी लाखों रूपए है। इस क्रूज में हर तरह की सुविधाए मौजूद रहती है। इस तरह क्रूजों में कैसीनो का बार भी होता है, जहां पर आप अपने मनपसंद ड्रिंक ले सकते हैं। पार्टी कर सकते हैं। अपने पसंद के म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।