उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट द्वारा शनिवार को डोल ग्यारस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।,मिडिया प्रभारी राहुल राठौर,ट्रस्टी गोपाल राठौर,सत्यनारायण सोलंकी,ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुये इस बार गोंदा की चोकी स्थित मदनमोहन मंदिर परिसर हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल के उद्घोष के जयकारे से गुंज उठा। यहां पर महिलाओं ने सोशल डिस्टेंस के साथ माता यशोदा की गोद भरकर उनका जलवा पूजन किया। इस दोरान महिलाओं ने पूजा करते हुये माता यशोदा से विश्व से कोरोना महामारी खत्म हो जाए व जिंदगी पुनः पूर्व की तरह हो ऐसी कामना की है।राठौर महिला संगठन द्वारा दोपहर से शाम तक कृष्ण भक्ति के भजन कीर्तन किये। शाम को पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई। इसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया। आपने बताया कि पंडित राकेश व्यासजी द्वारा शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ श्रीकृष्ण का जलवा पूजन किया । इस दौरान माता यशोदा ने बालकृष्ण को नए वस्त्र पहनाये थे और सूरज देवता के दर्शन करवाए तथा उनका नामकरण संस्कार किया। डोल ग्यारस के दिन माता यशोदा की गोद भरी जाने की परंपरा है। श्रीकृष्ण को डोल में बिठाकर उनकी झांकी को आकर्षक सजाया गया और मंदिर पर विघुत सज्जा की गई।श्रद्धालुओं ने डोल में सवार श्रीकृष्ण की पूजा की और उपहार दिये। संरक्षक तेजकुमार राठौर,अध्यक्ष शिवनारायण राठौर (अंजू श्री), सचिव पुरुषोत्तम राठौर (सामगी वाले),कोषाध्यक्ष सुरेश राठौर,(पार्षद प्रतिनिधि), ट्रस्टीगण शैलेंद्र राठौर (बिल्डर्स), संतोष राठौर (डंफर),छगनलाल राठौर (तांगे वाले), लक्ष्मीनारायण चौहाना (बिजली वाले), मेहरबान सिंह (माधौपुर),डॉ योगेश्वरी राठौर (पार्षद), अनिता राठौर(पार्षद),पुरूषोत्तम पटेल, येन्द्र राठौर(बिल्डर्स), विजय राठौर(P.H.E.), राजेंद्र परमार(राठौर टाईम्स),आशीष राठौर (पूर्व ट्रस्टी), महेश राठौर(सैनिक),अरूण वर्मा,धर्मेंद्र राठौर (पत्रकार), युवा संगठन कोषाध्यक्ष पवन राठौर(एस.डी.एम.ऑफिस), डॉ.सुनील राठौर,राजेश सोलंकी, आशीष राठौर (भावना मेडिकल), अर्पण राठौर,गोपाल राठौर(बाबा कैफे),राम राठौर (महाकाल गजक), नीरज सोलंकी,अपूर्व देवड़ा, संतोष राठौर(यु.अध्यक्ष), अशोक राठौर,संजय राठौर (सर),दीपक राठौर,पंकज राठौर,राजेश राठौर,राजु राठौर, महिला संगठन अध्यक्ष सुशीला भुआजी,सचिव निर्मला चौहान, मनरोमा राठौर, अनिता राठौर(कांटे वाले),शेफाली राठौर, पर्वती राठौर आदि समाज बंधुओं उपस्थित थे
photo by Dharmendra Rathore
