उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शासकीय उर्दु उच्चतम मध्यमिक विद्यालय तोपखाना उज्जैन के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा शुल्क कक्षा १० वी ओर कक्षा १२वी का बोर्ड नामांकन और परीक्षा शुल्क जो की कोरोना काल में विद्यर्थियों के पालकों के द्वारा जमा नहीं करा पा रहे थे lockdown की वजह से जिनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुका है और जो गरीब तबके से आते है उन सभी विद्यर्थियों की वार्षिक परीक्षा शुल्क और बोर्ड नमांकन शुलक नईपेहला नई सोच मुस्लिम सामाजिक संगठन के सदस्यों के द्वारा आज प्राचार्य क़मर अली सर को ४९००० का चेक दिया गया इस मौके पर dr रईस पीरजी इसराइल खान मंसूरी,शकेब अख्तर कुरैशी,सैयद शाहनवाज अली,सैयद उबेदअली,शाहनवाज राजा,ई.जाहिद खान मंसूरी,डॉ.अनीस शेख,शाहिद खान मंसूरी फैज अली जाफरी ने प्रदान किया इस अवसर पर, प्राचार्या क़मर अली सर महबूब खान पठान और समस्त स्कूल के शिक्षकों द्वारा नई पहल नई सोच के इस कार्य की सरहना की व प्राचार्य कमर अलि सर ने धन्यवाद् व्यक्त किया|
