उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) खाद्य औषधि निरीक्षक धर्म सिंह कुशवाह ने पिछले दो माह से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शासन प्रशासन एवं दवा विक्रेताओं के बीच में सामंजस्य बनाकर वृश्चिक महामारी कोरोना से लड़कर अभूतपूर्व कार्य किया है ,उन्होंने लगातार दो माह से दवा बाजार मैं अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर सभी थोक एवं फुटकर दवा विक्रेताओं को नियम का पालन निरंतर करवा रहे हैं ,साथ ही फुटकर दवा विक्रेताओं के लिए प्रशासन द्वारा जिलाधीश ने दुकान पर अगर निरंतर सर्दी खांसी बुखार की गोली लेने आता है, तो उसका रिकॉर्ड रखें, मोबाइल नंबर आधार कार्ड सेव करें ,एवं उसकी जानकारी औषधि निरीक्षक को दें, दवा विक्रेताओं के लिए समय निर्धारित कर नियम बनाए थे ,उसका भी पालन करवाया, जिसका परिणाम यह रहा कि इस महामारी मैं दवा व्यवसाय बड़ी सुचारू रूप से चल रही है |
