सामाजिक सुरक्षा के लिए VHP दे रही युवाओं को त्रिशूल दीक्षा

लखनऊ,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) समाज में फैली बुराई और आतंकवाद जैसी विषम परिस्थियों से निपटने के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बजरंग दल के नौजवानों को लखनऊ में त्रिशूल दीक्षा देनी शुरू कर दी है. त्रिशूल दीक्षा में नौजवानों को त्रिशूल देकर अपने समाज की रक्षा खुद करने को कहा गया है. त्रिशूल दीक्षा में नौजवानों को बताया जा रहा है कि जब सामाजिक विपदा आए तो पुलिस और सेना के भरोसे न रहकर खुद खड़े होकर समाज की रक्षा करें. विहिप अवध प्रांत के संगठन मंत्री भोलेंद्र सिंह कहना है, ‘राम मंदिर पर फैसला जल्द आने वाला है. राम की भक्ति में हो राम के समाज की रक्षा के लिए बजरंग दल का गठन हुआ है, इसलिए नौजवानों को त्रिशूल दीक्षा दी जा रही है. ताकि समाज में फैली बुराई और आतंकवाद को मिटाने के लिए नौजवान खुद त्रिशूल की दीक्षा लेकर समाज के लिए खड़े रहें. इन परिस्थितियों में वे सेना या पुलिस के भरोसे न रहकर तुरंत इसका उपयोग कर समाज की रक्षा कर सकें, इसलिए इन्हें ये ट्रेनिंग दी जा रही है.’    गौरतलब है कि सबकी नजर अयोध्या में राम मंदिर पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है. इस बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा पर विशेष जोर दिया है. इसके जरिए नए कैडर तैयार किए जा रहे हैं. त्रिशूल दीक्षा से बजरंग दल में हजारों युवाओं को ट्रेंड करने का लक्ष्य है.