खिलाड़ी आगे बढ़कर अपने माता-पिता और देश-प्रदेश का गौरव बनें, प्रभारी मंत्री वर्मा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  पांच दिवसीय 65वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ लोक निर्माण, पर्यावरण एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में क्षीर सागर कुश्ती एरिना में हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री वर्मा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी बड़े हौसले के साथ आगे बढ़ें और अपने माता-पिता, देश-प्रदेश का गौरव बनें। खिलाड़ी खूब खेलें और मेडल प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ खेलों के प्रति रूचि दिखाकर खिलाड़ियों के लिये संसाधन उपलब्ध कराने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं। खेलों में एक अच्छा वातावरण मिले, इसके लिये राज्य सरकार प्रयासरत है। प्रभारी मंत्री  वर्मा ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खिलाड़ी अपने खेल में आगे बढ़ें और मेडल प्राप्त करें।

प्रभारी मंत्री वर्मा ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। अतिथियों का जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे, गिरीश शर्मा तथा विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, अध्यापक एवं प्रदेश के संभागों से आये कोच आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री नाहटे व  गिरीश शर्मा ने अतिथियों ने स्पर्धा का बैज लगाकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया और 65वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग 10 संभागों के कुल 1200 से अधिक खिलाड़ी, कोच, शिक्षक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु उज्जैन आये हैं। प्रतिवेदन का वाचन अरविन्द जोशी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी मंत्री ने स्पर्धा का शुभारम्भ ध्वज फहराकर किया और प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। कु.वर्षा शर्मा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विधायक  पारस जैन, महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान, घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय, तराना विधायक  महेश परमार, नगर निगम महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, मनीष शर्मा, प्रवीण वशिष्ठ, प्रेमसिंह यादव, साहिल देहलवी, नगर निगम शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती नीलूरानी खत्री, कलेक्टर शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, प्रदेश के विभिन्न संभागों से आये खिलाड़ी, कोच आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र व्यास ने किया। अन्त में आभार शिक्षा विभाग के सहायक संचालक अभयसिंह तोमर ने प्रकट किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ ही साथ मल्लखंब का करतब दिखाया गया।