उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए थे और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।इसी का बदला लेते हुए भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत गत देर रात को पाकिस्तान मे आतंकियों के नौ ठिकानो पर मिशाइल से स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया।आपरेशन सिन्दूर के लिए प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी एवं सेना के वीर जवानों को धन्यवाद देते हुए संस्कृति रक्षक मंच के कार्यकत्ताओं ने मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में मोहन नगर अम्बे माता मंदिर चौराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।
यह जानकारी देते हुए संस्कृति मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने बताया की पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए थे और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।जिसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे।उसका बदला लेने के लिए देश के सारे नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आवहन किया था।गत रात हमारी सेना ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पीओके में चल रहे 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूत कर यह संदेश दिया है। पाकिस्तान समर्थित जितना भी आतंकवाद है। अगर अभी भी नहीं समझा और सम्भला तो आने वाले समय मे पाकिस्तान को भी नक्शे से खत्म करने को तैयार है। अभी तो यह शुरुआत है इस शुरुआत के चलते आतंकवाद जड़मूल से खत्म हो जिसको लेकर भारतीय सेना कोशिश कर रही है। आज हम सभी लोगो ने यह आतिशबाजी कर मिठाई बांटी है। और भारत की सेना की कार्यवाही का समर्थन किया है। इस प्रकार की कार्यवाही का हम हमेशा समर्थन करेंगे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मयूर अग्रवाल, मुकेश धाकड़,आशुतोष मीणा, नीलेश खोयरे,मोहन चौहान, दीपक सैनी,हरिओम तिवारी, पदमसिंह मीणा,राम शर्मा, गिरधारीलाल मीणा,अमरीश शुक्ला,लखन राणावत,देवेंद्र राणावत,महेश चौहान,महेश साहू,मिलिन चौधरी, विकास राठौर,सुनील बारोड़,महेन्द्र उपाध्याय,संजय वर्मा, गोपाल परमार, कमलेश सेन,रविशंकर पंवार,विशाल शर्मा,दिलीप डोडिया,ऋषि प्रजापत,विशाल अग्रवाल,राजेश रावल,आकाश साहू,श्रेयांश कुशवाह,नितेश सैनी,राजू नरवरिया,दिव्यांश सैनी,प्रदीप सुमन,श्लोक कौशल,रवि गौरे,प्रदीप बाथरी, महेन्द्र गुरु,नुरुद्दीन अंसारी, सिराजुद्दीन कुरैशी,मुरली जिजनोदिया,राकेश बनासिया, रामभरोसे,विकास वर्मा,सोनू फ़िल्टर,सहित बड़ी संख्या मे आमजन उपस्थित थे।