मुस्लिम समाज मॉब लीचिंग रोकने गया था या करने -स्वर्णिम भारत मंच

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पिछले दिनों 28 जून को गोपाल मंदिर ,गुदरी चौराहा पर मुस्लिम समाज की भीड़ ने ऑटो व दुकानों में तोड़फोड़ कर कर दी थी जिसके कारण शहर में दहशत फेल गयी थी पुलिस ने 40 से अधिक लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज किया है आगे फिर से ऐसा न हो जिसके लिए स्वर्णिम भारत मंच ने सोमवार को एसपी सचिन अतुलकर से उक्त घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की है तथा कडा सवाल किया है कि मुस्लिम समाज मॉब लीचिंग रोकने का ज्ञापन देने गया था या खुद मॉब लिंचीग करने के लिये भीड़ बुलाई थी

स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिले को गुंडागिर्दी मुक्त भयमुक्त बनाने के लिये जो काम पुलिस ने किया है उसके लिए स्वर्णिम भारत मंच ने पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर व एडिशनल एसपी नीरज पांडे,पंकज सोनकर सहित सभी टीम के सदस्य जिन्होंने बड़ी मेहनत कर गुंडों को जेल भेजा है साथ ही 5 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दरिंदे को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था ऐसी बहादुर पुलिस टीम का बाबा महाकाल की तश्वीर भेंट कर धन्यवाद अभिनंदन किया है शहर में कुछ महीनों के दौरान पुलिस का ख़ौफ़ गुंडों में बना है जिससे आमजन खुश है
स्वर्णिम भारत मंच ने 28 जून को गुदरी चौराहा पर मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा तोड़फोड़ की गई थी उन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ज्ञापन भी दिया

भीड़ जुटाने वाले पर हो कार्रवाई …..
स्वर्णिम भारत मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर से चर्चा करते हुए कहा कि मॉब लीचिंग के नाम पर जो भीड़ जुटाई गई थी उस भीड़ ने नही ऑटो में तोड़फोड़ की है यदि ऑटो चालक अंदर होता तो उसकी हत्या की जा सकती थी इसलिये पुलिस तोड़फोड़ करने के आरोपियों के साथ उन लोगो पर भी कार्रवाई करे जिन्होंने भीड़ को इकठ्ठा किया था

मुस्लिम क्षेत्र में ही क्यो होती है घटना ….
स्वर्णिम भारत मंच ने सवाल किया है कि हर बार जब भी मुस्लिम लोग कोई ज्ञापन देते है तो उसे उन्ही के बाहुल्य क्षेत्र में क्यो दिया जाता है व हमेशा बुलाई गई भीड़ तोड़फोड़ मारपीट क्यो करती करती है
पूर्व में भी पुलिस कर्मी को बेहरमी से पीटा गया था इसलिए इसबार सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शहर में दहशत का माहौल न बने

मुस्लिम गुंडे दहशत फैलाना चाहते है ……
पुलिस से चर्चा में आपत्ति ली गयी है कि मुस्लिम समाज की आड़ में कुछ मुस्लिम गुंडे शहर के अंदर अपना ख़ौफ़ पैदा करना चाहते है जिन्हें सबक सिखाना बहुत आवश्यक है यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नही गयी तो बड़ा उपद्रव होगा

गदगद हुए पुलिस जवान ….
स्वर्णिम भारत मंच ने जब पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद अभिनंदन किया तो सभी पुलिस टीम के जवान गदगद हुए क्योंकि शहर को अपराध मुक्त बनाने का पूरा प्रयास पुलिस ने किया है जो सरहानीय है

इस अवसर पर कैलाश यादव , जयंत सिंह गौर ,अभय नरवरिया , अशोक देवड़ा ,गोपाल माहेश्वरी ,सोनू जायसवाल ,भारत सक्सेना ,पराग काबरा, दयाशंकर शर्मा, लखन साहू ,गंगा सिंह, अरुण भोपाले ,मौनु लोधी ,नंदकिशोर पाटीदार ,मोहित पाटीदार ,मौनु निगम, विवेक गर्ग ,निर्भय सिंह, प्रकाश खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे