राहुल गांधी को अयोग्य सांसद घोषित कर संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग,विहिप बजरंग दल ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) हिंदुओ को हिंसक बताने के विरोध में बुधवार 3 जुलाई को विहिप बजरंग दल द्वारा छत्रीचौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया। जिसमें राहुल गांधी को अयोग्य सांसद घोषित कर संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई।

विश्व हिंदू परिषद जिला सुरक्षा प्रमुख धर्मेंद्र जोशी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा हिंदुओ को हिंसक बताना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। केवल स्वार्थ लाभ तथा राजनीतिक लाभ हेतु हिंदुओ की प्रशंसा करना राहुल गांधी का मूल स्वभाव है। लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर रह कर समस्त हिंदुओ को अपमानित करते हुए राहुल गांधी ने जो अपनी पार्टी, इंडी गठबंधन दल और उसकी विचारधारा दिखाते हुए हिन्दू विरोधी बयान दिया है, विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल मालवा प्रांत इसकी घोर निंदा करता है एवं पूरे प्रांत में जिला केंद्र पर 3 जुलाई को साधु संतो के मार्गदर्शन में समस्त हिन्दू समाज को लेकर संख्यात्मक आंदोलन करते हुए राहुल गांधी का पुतला दहन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें प्रांत संयोजक नितिन पाटीदार, विभाग सेवा प्रमुख अशोक जैन, जिला अध्यक्ष महेश तिवारी, जिलामंत्री अंकित चौबे, जिला उपाध्यक्ष ऋतु कपूर, जिला सहमंत्री गोविंद आहुजा, गब्बर बाबा, रवि शर्मा, महेंद्र बघेल, मोहन जायसवाल, दर्शन परमार, शशांक सेन, पुरूषोत्तम पटेल, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी से लता रानी चौहान, अंजू रावल, मुस्कान त्रिवेदी, ऋतु कपूर, दिव्या नामदेव, रितु शर्मा, प्रखंड से विशाल गुर्जर, राकेश माली, शुभम माली, महेंद्र माली, संस्कार श्रीवास, अमन चौरसिया, सन्नी देवड़ा, सौरभ सेन, अंगद मीणा, दीपक कसेरा, विनय राठौर, कमलेश अंजनी, अभिषेक मालवीय, राहुल गोयल, दीनू मालवीय, महेश मालवी, अनिल राव, मदन पोरवाल महेश भाटी, प्रदीप चौहान, लवेश सोनी, गोपाल चावड़ा, दीपक ठाकुर, गोतम परमार, राज श्रीवास, प्रणव शर्मा, मुन्ना बिहारी, नितिन मालवीय, तरुण वर्मा, जितेंद्र चौहान, सुनील सिसोदिया, रितेश डाबी, गौतम सांकला, सरवन बाथम, हर्ष प्रजापत, आनंद बगड़िया, संदीप अग्रवाल, सोनू माली, तुषार मर्मट, प्रथम निर्मल, यश यादव, यश चौहान, हर्षित कोदिया, मंडप शर्मा आदि पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।