सरकारी भूखंड बेचने वालों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग,भूखंड बेचने वाले के खिलाफ जल्द अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीष चौहान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सरकारी जमीन बेचने वालों के विरुद्ध ज्ञापन पत्र सौंपा गया। एडीएम और जिला कलेक्टर कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से गंभीर चर्चा हुई है। सभी अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सरकारी भूखंड बेचने वाले के खिलाफ जल्द अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।

मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने बताया कि वीर दुर्गादास मार्ग बड़नगर रोड पर हैदर अली के 3 पुत्र असगर अली, बुरहानुद्दीन, हुकुम उद्दीन के द्वारा सरकारी भूमि को विक्रय कर दिया गया है। इस संबंध में काफी शिकायत के बाद कार्यवाही नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान के द्वारा जनहित याचिका इंदौर हाई कोर्ट में पेश की गई थी जिस पर जिला कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए थे। जांच के बाद पाया गया कि उक्त भूखंड सरकारी जमीन में पाया गया। नगर पालिका निगम जोन क्रमांक 1 के भ्रष्ट अधिकारियों ने सांठगांठ कर 2020 में उक्त भूखंड का भवन निर्माण नामांतरण पास भी कर दिया। मुख्यमंत्री ने भी दो बार कार्रवाई को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र भेजे थे। ठोस कार्यवाही का आश्वासन देने पर प्रदेश अध्यक्ष और पूरी टीम ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया। ज्ञापन देते समय गोरक्षा न्यास के प्रदेश महामंत्री राहुल मोणावत, प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश चावड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन बारोलिया ने दी।