पाकिस्तानी ड्रोन को बॉर्डर में घुसते ही किया ढेर,  2 किलो हेरोइन जब्त की

श्रीगंगानगर:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राजस्थान में सीमा पार से पाकिस्तानी की ओर से लगातार मादक पदार्थों की खेप पकड़ी जाती है और सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान हर बार पड़ोसी देश की करतूत को नाकाम कर देते हैं. ताजा मामला गंगानगर के घड़साना इलाके में टिब्बा पोस्ट के पास का है जहां बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स  ने नशा तस्करी की एक और कोशिश को नेस्तनाबूद कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक बीती रात पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन हेरोइन की खेप लेकर आया जिसके बाद वहां तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे ध्वस्त कर दिया. वहीं जवानों ने ड्रोन के साथ आई हेरोइन को भी जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि ड्रोन के साथ 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन बीएसएफ ने बरामद की है.

सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों बीएसएफ को इनपुट मिला था कि पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन से ड्रग्स सप्लाई हो रही है जिसके बाद से पश्चिमी राजस्थान के बॉर्डर इलाके में अलर्ट बढ़ाते हुए जवानों को मुस्तैद किया गया था. मालूम हो कि राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हेरोइन सप्लाई की लगातार घटनाएं सामने आती रहती हैं.

ड्रोन को कई राउंड फायर कर गिराया गया
जानकारी के मुताबिक सरहदी जिले श्रीगंगानगर के घड़साना इलाके के टिब्बा पोस्ट के पास बीती रात को बीएसएफ के जवानों को ड्रोन की आवाज आई जिसके बाद जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायर कर ड्रोन को नीचे गिरा दिया. वहीं ड्रोन को बरामद करने पर उसके साथ 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.