बाबा महाकाल की कार्तिक-अगहन मास की पहली सवारी धूमधाम से निकली.

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मंदिर के सभा मंडप में अपरान्ह चार बजे शासकीय पुजारी  घनश्याम शर्मा ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया. पूजन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, ए डी एम संतोष टैगोर ने किया, पुरोहित समिति के अध्यक्ष  अशोक गुरुजी, पुजारी यश प्रदीप गुरुजी व अन्य जन सम्मिलित हुए. भगवान श्री महाकालेश्वर ने चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन दिये. सभामंडप से सवारी के निकलते ही सभामंडप बाबा महाकाल के जयघोष से गुंजायमान हो उठा.

पालकी के मंदिर द्वार पर आते ही सशस्त्र सलामी दी गई. सवारी मार्ग में सबसे आगे उदघोषक, घुड़सवार दल, पुलिस बैंड, मन्दिर ध्वज, झांझ व मंजीरे बजाते श्रद्धालुओ की टोली चल रह थी. मां क्षिप्रा के तट पर जलाभिषेक, पूजन पश्चात सवारी अपने परंपरागत मार्ग गणगौर दरवाजा, छत्री चौक गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार से होते हुए 6.30 बजे पुनः सभा-मंडप पंहुची. पुलिस अधीक्षक शुक्ल, प्रशासक  संदीप सोनी, ADM  संतोष टैगोर , वरिष्ठ पुसिस अधिकारी गण आदि ने पूरे मार्ग सवारी के साथ पैदल भ्रमण किया. मंदिर अधिकारी जूनवाल, द्विवेदी, गहलोत, आर के तिवारी, प्रभारी गण, अन्य विभाग के सदस्य एम्बुलेंस आदि सम्मिलित थी. पूरे मार्ग पर श्रेष्ठ स्वच्छता, अनुकूल बेर्रीकडिंग, सुरक्षा आदि की चाक चौबंद व्यवस्था थी.