फुटपाथ पर दुकान लगाकर बच्चों को पाल रही महिला को मिल रही जान से मारने की धमकी,अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने थाना प्रभारी को अवगत कराया

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कोरोना काल में घर के दो चिराग बुझ जाने के बाद अपने पुराने स्थान छत्रीचौक फेमस कुल्फी के सामने फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपना व अपने बच्चों का पेट भरने जब महिला पहुंची तो दबंगों ने जान से मारने की दी धमकी। गरीब बेबस महिला ने अपने हालात अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को बताया तो उन्होंने महिला की मदद करते हुए खाराकुआ थाना प्रभारी को  पत्र के माध्यम से  अवगत कराया |

पीड़ित  महिला ने बताया कि कोरोना काल में अपनों को खोने के बाद लॉकडाउन खुलने के 2 महीने बाद घर की स्थिति खराब होने के कारण अपने पुराने स्थान पर जब दुकान लगाने पहुंची तो उसकी जगह पर दुकान लगा रहे सलमान शाह, सोहिल शाह इमरान व अनस ने जान से मारने की धमकी दी और मेरे खिलाफ झूठ आवेदन एवं सीएम हेल्पलाइन पर देते हुए झूठी शिकायत भी की जिसके कारण नगर निगम भी मुझ पर दबाव बना रही है व खाराकुआं थाना प्रभारी ने दोनों को ही एडजस्टमेंट कर के दुकान लगवा दी ताकि किसी बात का विवाद ना हो और स्थिति सामान्य बनी रहे परंतु इन लोगों की रोज धमकी आने लगी और मुझे यहां व्यापार भी नहीं करने दे रहे हैं। मेरी दुकान के आगे खड़े होकर महिलाओं को छेड़ना, गाली गलौज करना एवं अलग अलग किसम के वर्ग विशेष लोगों को भेजकर धमकी दी जा रही है। जबकि सलमान सोहिल की लगभग 50 लाख की दुकान लखेरवाड़ी में होने के बावजूद भी यहां फुटपाथ पर हक जता कर हम गरीबों को प्रताड़ित करते हैं। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने ज्ञापन में कहा की वर्षों से दुकान लगाती आ रही, महिलाओं व इनके ग्राहकों से दुर्व्यवहार, गाली गलौच की जा रही है दुकाने हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि 19.10.22 को महासभा द्वारा दिये गये ज्ञापन के पश्चात थाना प्रभारी द्वारा सुलह करवाते हुए महिलाओं की दुकाने यथावत रखी गई थी जिस कारण उक्त अनावेदकगण काफी दुर्भावना रखकर ग्राहकों, महिलाओं से गाली गलौच कर रहे है। इतना ही नहीं ये लोग असामाजिक तत्वों का  जमावड़ा कर रहे है और धमका रहे है।  इस प्रकार ये शहर की शांति, कानून और सुरक्षा व्यवस्था को खतरे में डाल रहे है।अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने खाराकुआ थाना प्रभारी से मांग की कि दबंगों, बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जायें। ताकि महिलाएं भयमुक्त हो कर व्यापार कर सके।

सांकेतिक चित्र-