प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस, लोग दहशत में आए

भोपाल।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्यप्रदेश में मंगलवार की सुबह जबलपुर सहित चार जिलों में भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल करीब 4.5 बताई जा रही है। जबलपुर से 35 किलोमीटर दूर भूकंप का सेंटर बताया जा रहा है। भूकंप से किसी तरह को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ घरों की खिड़कियों के कांच फूटने के समाचार हैं।

मीडिया खबरों की माने तो मंगलवार सुबह 8.43 पर मध्‍यप्रदेश के डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और उमरिया में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम और भूकम्प से जुड़ी कई वेबसाइट्स ने सुबह 8.43 बजे जबलपुर में 4.3 तीव्रता का एक भूकंप रिकॉर्ड किया है। जबलपुर-डिंडोरी भूंकप का केंद्र बताया जा रहा है। भूंकप के महसूस होने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। इसका एपिसेंटर नर्मदा के किनारे बरगी डेम के समीप बताया जा रहा है, हालांकि भूकंप का कंपन 5 से 10 सेकेंड रहा।