वाणिज्यिक कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, उज्जैन संभाग में 5 व्यावसायिक स्थानों पर छापा, फटाका व्यापारियों की कर चोरी पकड़ी

उज्जैन 17 अक्टूबर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) वाणिज्यिक कर विभाग के “टैक्स रिसर्च एन्ड एनालिसिस विंग” ने डाटा एनालिटिक्स का उपयोग कर फटाका का व्यवसाय करने वाले उज्जैन संभाग के पांच व्यावसायिक स्थानों सहित प्रदेश के 61 व्यवसाइयों के 160 व्यावसायिक स्थानों पर छापे की कार्यवाही की। सभी छापों में लगभग 35 से 40 करोड़ यपये की कर चोरी पकड़ी एवं कार्रवाई के दौरान 6 करोड़ रूपये जमा कराए गए। वाणिज्यिक कर आयुक्त श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशन में 22 जिलों में एक साथ छापे की कार्यवाही में 160 अधिकारियों का दल और 450 सहयोगी शामिल थे।
संभाग के 4 जिलों के 5 व्यापारिक संस्थानों में की गई कार्यवाही
देवास जिले में मेसर्स मालवा फायर वर्क्स, मेसर्स मांगीलाल छगनिराम फारय वर्क्स, उज्जैन जिले में मेसर्स बालाजी फायर वर्क्स, मंदसौर जिले में मेसर्स सतनाम ट्रेडर्स भानपुरा और नीमच जिले में मेसर्स हुजेफा अबुजराली के संस्थान में छापामार कार्यवाही की गई।
विभाग की डेटा एनालिसिस टीम द्वारा किये गये डेटा के सूक्ष्म विश्लेषण के आधार पर कर अपवंचन में संलग्न व्यवसाइयों पर विभाग द्वारा लगातार सेक्टर वाइज प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, जो जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वृहद् स्तर पर डाटा एनालिटिक्स का कार्य किया जा रहा है। विभाग के इंदौर मुख्यालय में डाटा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है।
प्रदेश के अन्य जिलों में भी की गई कार्यवाही
इसी तरह प्रदेश के अन्य जिले इन्दौर जिले में मेसर्स सतनाम फायर वर्क्स, मेसर्स क्लासिक फायर वर्क्स, मेसर्स सांई बाबा एजेंसी, मेसर्स श्री लक्ष्मी फायर वर्क्स, मेसर्स विजय ट्रेडर्स, मेसर्स संजय राखी एंड फटाका हाउस, मेसर्स खेमा फायर वर्क्स, मेसर्स प्रभु फायर वर्क्स, मेसर्स श्री सुंदरम एजेंसी, मेसर्स खेमा एजेंसी, मेसर्स रवि फायर वर्क्स, मेसर्स उज्जवला फायर वर्क्स, धार जिले में मेसर्स बुरहानी फायर वर्क्स, भोपाल जिले में मेसर्स नेशनल फायर वर्क्स, मेसर्स आर.के. फटाका हाउस, मेसर्स महालक्ष्मी ट्रेडर्स, मेसर्स एम.पी. फायर वर्क्स, मेसर्स महादेव फायर वर्क्स, मेसर्स कालू फटाका सेंटर, मेसर्स आकाश फायर वर्क्स, बैतूल जिले में मेसर्स शिवशक्ति इंटर प्राईजेस, हरदा जिले में मेसर्स एच.जी. फायर वर्क्स, मेसर्स दाता फायर वर्क्स, विदिशा जिले में मेसर्स ओम हार्डवेयर स्टोर, ग्वालियर जिले में मेसर्स महाराजा केमिकल, गुरूकृपा फायर वर्क्स, मेसर्स मोनी ट्रेडर्स, मेसर्स आर.के. फायर वर्क्स, मेसर्स बांके बिहारी ट्रेडर्स, मेसर्स कैलादेवी फायर वर्क्स, गुना जिले में मेसर्स राजेश ट्रेडिंग कंपनी और शिवपुरी जिले में मेसर्स नवोदित खण्डेलवाल के संस्थान में छापामार कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार जबलपुर जिले में मेसर्स तान्या एजेंसी, मेसर्स एम.के. ट्रेडर्स, मेसर्स जय दुर्गा स्पार्क्स, मेसर्स जय शांई बाबा स्पार्क्स, मेसर्स संस्कृति मार्केटिंग, मेसर्स मोहित ट्रेडिंग, मेसर्स स्वास्तिक ट्रेडर्स, मेसर्स प्रदीप मार्केटिंग, मण्डला जिले में मेसर्स दरयानामल घानूमल, मेसर्स दरयानामल घन्नुमल एंड संस, कटनी जिले में मेसर्स कृष्णा फायर वर्क्स, मेसर्स आशीष ट्रेडर्स, मेसर्स श्री आकाश कुमार पोपटानी (यू.आर.डी.), खण्डवा जिले में मेसर्स के.सी.सी. फायर वर्क्स, सागर जिले में मेसर्स बनवारी इलेक्ट्रिक एंड सुधारक, मेसर्स वरायटी स्टोर्स, रीवा जिले में के.जी. ट्रेडर्स, बालाघाट जिले में विजय सेल्स, मेसर्स वाधवानी एजेंसी, छिंदवाड़ा जिले में मेसर्स खण्डेलवाल जनरल स्टोर्स, मेसर्स भानुप्रकाश फायर वर्क्स, मेसर्स भारतीय बारूद उद्योग, मेसर्स ओम प्रकाश फायर वर्क्स और सतना जिले में मेसर्स गरिमा ट्रेडर्स के संस्थान में कार्रवाई की गई।
सांकेतिक चित्र-