क्षत्राणियों ने कहा प्री करवा चौथ करवाने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो, प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो 3 दिन बाद होगा आंदोलन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) करवा चौथ से एक दिन पहले प्री करवा चौथ कार्यक्रम कराने वाली अंशु गुप्ता नामक महिला के खिलाफ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना क्षत्राणी इकाई जिला अध्यक्ष मधु सिंह सोलंकी के नेतृत्व में क्षत्राणियों ने नानाखेड़ा थाने में ज्ञापन सौंपा।मधुसिंह सोलंकी ने बताया कि प्री करवाचौथ स्पेशल कार्यक्रम आयोजित कर धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं राजपूत महिलाओ का अपमान करने का कार्य आयोजकों ने किया है। ज्ञापन सौंपने गई क्षत्राणी पायल प्रकाशसिंह राणा, अनिता सोलंकी, उमा चौहान, राखी चंद्रावत, सुनीता ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अंशु गुप्ता और उसकी टीम के विरुद्ध तुरंत प्रकरण अजमानतीय धाराओं में धार्मिक दंगे ओर धार्मिक एवं सामाजिक भावनाएं आहत करने का दर्ज किया जाए। करनी सेना ने चेतावनी दी कि यदि प्रकरण दर्ज नहीं किया गया तो 3 दिन पश्चात बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसमें होने वाले सभी हानि का जवाबदार प्रशासन होगा।