ज़फ़र शेख ने सनातन धर्म को किया स्वीकार , अपने पूर्वजों की ग़लती का किया प्रायश्चित 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  शंभू पंच दशनामी परंपरा के महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर, गुरुदेव स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती शुक्रवार 27 मई को उज्जैन आए तथा बाबा महाकाल के दर्शन किये। गुरुदेव की प्रेरणा से मंदसौर निवासी शेख परिवार के युवक शेख ज़फ़र शेख ने सनातन धर्म को स्वीकार किया।

स्वामीजी के अनुयायी एवं भक्त मंडल के सदस्य भूपेंद्र गुलाटी ने बताया कि सनातन धर्म से प्रभावित शेख जफर शेख अपने पूर्वजों की ग़लती का प्रायश्चित करते हुए 27 मई को पुनः सनातनी हुए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने आशीर्वचन में स्वामी जी ने कहा कि सनातन धर्म की यही महानता है, हम सनातनी लोग, भूलों को महत्त्व न देकर प्रायश्चित्त को महत्त्व देते हैं। शेख़ ज़फ़र शेख़ की शास्त्रीय विधि विधान पूर्वक सनातन धर्म में हर्षोल्लास से वापसी हुई। स्वामी जी ने नव दीक्षित युवक का नया नामकरण चेतन सिंह राजपूत किया। इस अवसर पर भूपेंद्र गुलाटी सहित नगर के अनेक सनातन अनुयायी उपस्थित रहे।