शॉर्ट सर्किट से लगी दानापुर एक्सप्रेस की बोगी में आग, सीजफायर के माध्यम से बुझाई आग 

बैतूल।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  दानापुर से सिकंदराबाद जाने वाली दानापुर एक्सप्रेस  की जनरल बोगी में बुधवार को सुबह अचानक आग  लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सीजफायर और फायर ब्रिगेड के माध्यम से बोगी में लगी आग बुझाई गई।बैतूल स्टेशन मास्टर अनिल पवार ने बताया कि दानापुर से सिकंदराबाद जाने वाली दानापुर एक्सप्रेस क्रमांक 12792 एक्सप्रेस की जनरल बोगी क्रमांक 17407 में बुधवार सुबह लगभग 8:00 बजे बैतूल रेलवे स्टेशन के समीप सदर ब्रिज के पास शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। ट्रेन की बोगी में मौजूद सीजफायर के माध्यम से आग बुझाई मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई थी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि जनरल बोगी में आग लगने के कारण 30 मिनट तक ट्रेन स्टेशन के पास ही रुकी रही। हालांकि आग बुझने के बाद ट्रेन को आगे स्टेशन के लिए रवाना कर दिया है।जानकारी के मुताबिक जैसे ही ट्रेन बैतूल रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची जनरल बोगी में शॉर्ट सर्किट हो गया और विद्युत तार जलने लगे और बोगी से धुआं उठने लगा वैसे ही यात्रियों ने चेन पुलिंग की और गाड़ी को रुकवाया। जानकारी मिलते ही वहां मौजूद रेलवे कर्मियों ने सीजफायर से आग बुझाने का प्रयास किया और तत्काल दमकल की गाड़ी को भी सूचना दे दी। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची कुछ ही मिनटों में आग पर पूरी तरह से काबू पाया। आग बुझने के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। स्टेशन मास्टर पवार ने बताया कि आग बुझने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया है।

सांकेतिक चित्र-