प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से पूरी दुनिया में उजागर हुआ पाकिस्तान का दोगला चेहरा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 125 करोड़ देशवासियों का मान बढ़ाया। मोदीजी का भाषण ऐतिहासिक है जिसमें उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान के चाचा चायना का आतंकवादी चेहरा पूरी दुनिया के सामने बिना उसका नाम लिये उजागर कर दिया। साथ ही अफगानिस्तान की भूमि पर भी आतंकवाद न पनपे ऐसा संदेश देकर पूरे विश्व में यह संदेश दिया कि आतंकवाद को जो देश बढ़ावा देता है उसी देश के लिए वह खतरा बन जाता है।
भाजपा के नगर जिलाध्यक्ष विवेक जोशी के मार्गदर्शन में भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने उक्त वक्तव्य दिया। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा और विश्व के नवनिर्माण को नये आयाम देने के साथ शांति, सौहार्द एवं मंगलकारी विश्व के निर्माण का स्वप्न साकार करेगा। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में दुनिया को एक नई दिशा दिखाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने विश्व को सचेत किया है कि आतंकवाद सभी के लिए खतरा है, उनके लिए भी जो इसका राजनैतिक इस्तेमाल कर रहे हैं। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण विश्व फोरम पर आज के अपने भाषण में नागरिकों को पीने का स्वच्छ पानी सुलभ कराने की आवश्यकता भी प्रतिपादित की जो उनकी कल्याणकारी सोच को बताता है। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता के साथ हमारी नदियों के पुनर्जीवन के लिए जलशक्ति अभियान संचालित है। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वव्यापी कोविड 19 संक्रमण के दौर में कोविड नियंत्रण और फिर वैक्सीनेशन के क्षेत्र में भारत विश्वगुरू बनकर सामने आया है। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का मान बढ़ा है। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद चोर चोर मोसेरे भाई, चाचा पाकिस्तान ओर चायना की बोलती हुई बंद। साथ ही इनका दोगला चेहरा पूरी दुनिया के सामने उजागर हुआ। एकतरफ तो यह आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं वहीं दूसरी ओर यह कहते हैं कि हम आतंकवाद के संरक्षक नहीं। मियां इमरान खान को अपने देश में आतंकवाद को खत्म करना चाहिये। दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में टांग नहीं अड़ाना चाहिये।

fail photo-