भगवान मदनमोहन जी को लगाया 56 भोग ,कोविड 19 के चलते समाजजनो ने लिया चलित दर्शन का लाभ

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) रविवार को राठौर धर्मशाला में समाज द्वारा  56 भोग का सफल आयोजन किया। जिसमें चलित दर्शन, कोविड19 में सूखी समाग्री दानदाताओं का शाल व प्रमाण पत्र व 10 वी एवं 12 वी कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें प्रमाण पत्र व मेंमेंटो दिया गया। राठौर समाज मीडिया प्रभारी,राहुल राठौर,अरूण राठौर ने बताया परिसर में गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति बनाकर भगवान मदनमोहन जी का श्रृंगार कर महाभोग लगाया जाकर महाआरती की गई साथ ही समाजबंधुओं ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी। इस बार कोरोना के चलते आयोजन सादगी से किया गया । आपने बताया कि कार्तिक चौक धर्मशाला में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक भगवान श्री मदनमोहन जी व श्री दास हनुमानजी को छप्पन भोग समर्पित कर श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किये । कोरोना को देखते हुये समाजबंधुओं के घर घर मदनमोहन भगवान अन्नकूट भोग प्रसाद वितरण  दोपहर तीन बजे से किया गया । जो व्यवस्था को बंधुओं ने सराहना की।आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार किया गया। इसमें समाजबंधु शारीरिक दूरी के नियम के पालन के साथ शामिल हुये। इसबार महाप्रसाद भोजन कार्यक्रम निरस्त किया गया है। भगवान मदन मोहन जी की पूजा पंडित नितिन नागर, पंडित राकेश व्यास ने की,।
राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट उज्जैन के संरक्षक तेजकुमार राठौर, अध्यक्ष शिवनारायण राठौर, सचिव पुरुषोत्तम राठौर,(सामगी वाले), कोषाध्यक्ष सुरेश राठौर(पार्षद प्रतिनिधि), ट्रस्टीगण सत्यनारायण सोलंकी, शैलेंद्र राठौर (बिल्डर),गोपाल राठौर, संतोष राठौर , मेरबान सिंह ,लक्ष्मीनरायण राठौर,छगनलाल राठौर,छोटेलाल परिहार, वरिष्ठ समाजसेवी सिंहस्थ समिति अध्यक्ष विजय राठौर(P.H.E.), पुरुषोत्तम पटेल, राजेंद्र परमार (राठौर टाईम्स),आशीष राठौर(पूर्व ट्रस्टी),अशोक राठौर (सर), अशोक राठौर (दा सब), राजेंद्र राठौर, अरुण वर्मा, नीरज सोलंकी,पवन राठौर(s.d.mआफीस),राजेश सोंलकी, डा सुनील राठौर,युवा संगठन पूर्व अध्यक्ष संतोष राठौर,धर्मेंद्र राठौर (पत्रकार),दीपक राठौर (बजंग नगर),राजेश राठौर ,राजु राठौर (डेरी वाले), शैलेंद्र राठौर,रोहीत राठौर,मनोज राठौर ,राजेश राठौर,नितीन राठौर,राजेश राठौर,महिला संगठन से,अनिता राठौर(पार्षद),सुशीला भुआ जी,निर्मला चौहान,अनिता राठौर (कांटे वाले),सुमन सोलंकी, संतोष राठौर (phe),दुर्गा देवी  राठौर आदि समाजजन उपस्थित थे।