उज्जैन में कोविड-19 के चलते प्रदेश का पहला वर्चुअल सामाजिक कार्यक्रम,आई.एस.,आई.पी.एस.,मंत्री,न्यायाधीश सहित प्रतिभाओं को मिला वरिष्ठो का आशीर्वाद

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर समाज का राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह विक्रमकीर्ति मंदिर उज्जैन में कोविड-19 के चलते वर्चुअल ऑनलाइन सम्पन्न हुआ, जिसमें राठौर समाज के मेरिट होल्डर बच्चों को एक लाख का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन. राठौर ने बताया कि बच्चों की बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की मेरिट में आओ एक लाख का पुरस्कार पाओ अभियान विगत तीन वर्षों से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह चतुर्थ आयोजन था। जिसमें मप्र की मेरिट सूची में कक्षा 10वीं कु. प्रगति राठौर खण्डवा तथा कु. रेनू राठौर भिण्ड को संयुक्त रूप से एक लाख और 12वीं में प्रिया राठौर मन्दसौर, रिंकू बथरा मन्दसौर व साक्षी राठौर धार को एल लाख का संयुक्त रूप से नकद पुरस्कार तथा टाइटन वाच तथा चाँदी के गोल्ड प्लेटेड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 10वीं व 12वीं बोर्ड कक्षा में 90 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित करने वाले मप्र के 12वीं के 51 बच्चों को एक-एक हजार तथा 10वीं के 141 बच्चों को पाँच-पाँच सौ नकद राशि व प्रमाणपत्र देकर वर्चुअल सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री मप्र शासन, अनिल राठौर आई.एस. मुरैना, रघुवीरसिंह राठौर जिला मुख्य न्यायाधीश इटावा उप्र, यशवंत राठौर सीएमओ शिवानी मालवा, रोहित राठौर डीएसपी बुरहानपुर, कु. नेहा राठौर एसडीओपी पीडब्ल्यू नीमच, डॉ. मनोज राठौर साइंटिस्ट मेपकास्ट भोपाल, राजेन्द्रसिंह भदौरिया महामंत्री मप्र राठौर समाज, राजकुमार राठौर पूर्व अध्यक्ष मप्र राठौर समाज, डॉ. मृगरेन्द्र राठौर बीआरसी इंदौर, इंजीनियर पुरुषोत्तम राठौर अध्यक्ष अ.भा. राठौर पत्रकार संघ, मनोहलाल राठौर वरिष्ठ अभिभाषक, डॉ. नरेंद्र राठौर वरिष्ठ चिकित्सक वर्चुअल जुड़े। मंचासीन संजय राठौर अध्यक्ष राठौर क्षत्रिय समाज इंदौर, राजेश आजाद पूर्व पार्षद इंदौर, दिलीप राठौर अध्यक्ष राठौर समाज खरगौन, मुकेश राठौर अध्यक्ष राठौर संघ भोपाल, राजेन्द्र राठौड़ अध्यक्ष राठौर समाज मंडीदीप, श्रीमती अर्चना राठौर अध्यक्ष महिला संगठन इंदौर, ओमप्रकाश राठौर रीडर खरगोन अतिथि के रूप में तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद मदनलाल राठौर साबुखेड़ी मंचासीन थे। डॉ. यादव ने वर्चुअल भाषण में कहा कि समाज में इस प्रकार के आयोजन बच्चों प्रेरित करते हैं। वे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
इंदौर से राजेश राठौर व नरेंद्र राठौर भगवान लड्डू गोपाल जी की पालकी लेकर पधारे व मंचासीन अतिथि व मेरिट होल्डर बच्चों ने पालकी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मोहनलाल राठौर गौतमपुरा व हरीश लड्डू इंदौर द्वारा मिशन द्वारा चलाये जा रहे सेवाकल्पों की जानकारी दी।
अतिथियों व प्रतिभाशाली बच्चों को माला व शील्ड प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करने वाले अशोक राठौर (जवारावाले), विजय राठौर कसरावद पूर्व पार्षद, एन.के. सोलंकी आगर, राजेश सोलंकी खाचरौद, खुमानसिंह राठौर विदिशा, एड रामनिवास राठौर पोरसा, नरेंद्र राठौर शिप्रा ट्रेडर्स, शिवनारायण राठौर दानीगेट, दिलीप मगरवा, सिद्धू राठौर तलेन, पत्रकार धर्मेंद्र राठौर, ललित राठौर इंदौर, श्रीमती सुशीला राठौर महिला अध्यक्ष, दिनेश राठौर आगर, नितिन राठौर संजय राठौर, मोहनलाल राठौर बेड़िया, अजय राठौर शिप्रा ट्रेडर्स, मंयक राठौर आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि सुनील गाइड ने किया तथा आभार अशोक राठौर जावरावाले ने माना।

संलग्र चित्र-