नियमो का सख्ती से पालन ही कोरोना का कारगर इलाज,नामी हस्तिया भी कोरोना महामारी की चपेट मे

भोपाल,(स्वदेश mp न्यूज़…संजय कुमार जैन) अदृश्य शत्रु जानलेवा बीमारी लाईलाज कोरोना महामारी अति सुरक्षा मे रहने वाली नामी हस्तियों को भी अपनी चपेट मे ले चुकी है।वेक्सिन के अभाव मे भारत सरकार द्वारा बताये गये बचाव के नियमो का सख्ती से पालन करना ही कोरोना का कारगर इलाज है। जिसके पालन की आदते हमे लॉक डाउन के दौरान भली भाति लग चुकी थी। अब अन लॉक की प्रक्रिया मे हर भारतवासी की जिम्मेदारी जियो और जीनो दो के  प्रण को स्वयं सुरक्षित रहते हुए अपनो को सुरक्षित रखते हुए निभानी है। राष्ट्र से बड़कर कुछ भी नही और आप के साथ के बिना कोरोना पर विजयी होने की बात तो बनेगी ही नही। घर व्यापार नौकरी मे सुरक्षा के नियमो का पालन चैकिंग या चालान के डर से ना करे बल्कि कोरोना से बच कर इलाज के आर्थिक बोझ से भी बचे। कोरोना वारियर्स के प्रति सदा धन्यवाद का भाव रखे और कोरोना से ठीक हुए लोगो के प्रति पूर्ववत स्नेह प्यार  का व्यवहार रखे। जरूरतमंदो की क्षमता अनुसार मदद करे। शीघ्र ही हमसब मिलजुल कर इस बुरे दौर से बाहर निकल जायेंगे।
फ़ाइल् चित्र