BJP का आरोप, ‘जय श्री राम’ कहने पर TMC के लोगों ने कार्यकर्ता को गोली मारी

परगना,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता को गोली मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पार्टी का दावा है कि जय श्री राम का नारा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ता को गोली मार दी. हालांकि, टीएमसी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.   38 वर्षीय राम प्रसाद मंडल को उसके घर के पास ही गुरुवार को उसके दाहिने पैर में गोली मारी गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. भाजपा का कहना है कि राम प्रसाद को गोली मार दी गई, क्योंकि वह पिछले कुछ दिनों से जय श्री राम का जाप कर रहे थे, खासकर दुर्गा पूजा के दौरान. पीड़ित व्यक्ति के परिजनों ने कहा कि टीएमसी के लोगों को राम प्रसाद द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने पर आपत्ति थी. दक्षिण 24 परगना (पूर्व) के जिला अध्यक्ष सुनीप दास ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनावों में भाजपा के उदय के बाद टीएमसी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाना शुरू कर दिया और स्थानीय टीएमसी नेता भाजपा कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से परेशान करते रहे हैं.

पीड़ित के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

राम प्रसाद के भाई ने कहा, ‘मैं थोड़ी देर के लिए बाहर गया और जब मैं वापस आया, तो मैंने अपने भाई को घायल पाया. उसे गोली मार दी गई थी. दुर्गा पूजा के फंड के लिए मेरा एक समूह के लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. उन्होंने शायद मेरे भाई पर हमला किया. इसके अलावा, मेरा भाई सड़कों पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाता था, जो एक और कारण भी हो सकता है. उस पर पहले भी दो बार हमला कर चुका है.

प्रतीकात्मक चित्र