हिंदूवादी युवकों पर झूठा प्रकरण दर्ज होने पर ब्राह्मण समाज सहित हिंदूवादी संगठनों ने एसपी को दिया ज्ञापन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गुरूवार को उज्जैन के महिला थाना  परिसर में  पत्थरबाजी कर  हिरासत में लिए गए युवक को छुड़ाने के लिए आए युवकों ने बजरंगदल कार्यकर्ताओ पर हमला कर विवाद किया। जिसमे एक बजरंगी पत्थर लगने से घायल हो गया।जिन हिंदूवादी लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए  उन्होने तो पत्थरबाजी करने वालो को खदेड़ा जिसमे उस वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी मोर्चा संभाला। बावजूद इसके बजरंग दल के पदाधिकारियों समेत अन्य हिंदूवादी युवकों पर झूठा प्रकरण दर्ज कर लिया गया। शनिवार को सर्व ब्राह्मण समाज एवं सर्व हिंदू समाज के तमाम पदाधिकारी एवं समाज के लोगों ने एसपी सचिन अतुलकर को ज्ञापन देते हुए दर्ज  प्रकरण में गिरफ़्तारी नहीं किए जाने की मांग की एवम निष्पक्ष जांच कर एफआईआर का खात्मा करने के लिए सामुहिक ज्ञापन दिया।सर्व समाज संगठनों के पदाधिकारियों ने एसपी सचिन अतुलकर से कहा कि पत्थरबाजों एवं हुड़दंग करने वालों से बचने और दूसरे लोगों को बचाने के लिए हिंदूवादी संगठन के युवकों ने बचाव किया था ।
बावजूद इसके उन्हें ही आरोपी बना दिया गया जो पत्थरबाजी करने वालो का प्रतिकार कर रहे थे। विभिन्न आवेदनों को लेते हुए,,,एसपी सचिन अतुलकर ने सभी को आश्वस्त किया कि पहले जांच होगी उसी के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।  तब तक इस किसी की गिरफ्तारी नही होगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, करणी सेना, राजपूत समाज, सर्व हिंदू समाज ,सिंधी समाज,समेत महाकाल ,मंगलनाथ, काल भैरव, हरसिद्धि, चिंतामन गणेश, समेत अन्य मंदिर के पंडे पुजारी पुरोहित व बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकता मौजूद थे। आज के ज्ञापन में प्रमुख रूप से उपस्थिति महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती आचार्य शेखर जी महाराज ,अवधेश पुरी महाराज, पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, सपाक्स के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित जियालाल शर्मा, नगर जिले के अध्यक्ष डॉ निर्भय निर्दोष पाठक, पंडित अजय रावत, राकेश तिवारी ,अर्पण शर्मा, पूर्व पार्षद शिवेंद्र तिवारी,रामेश्वर दुबे, प्रकाश शर्मा, जगदीश पांचाल, संतोष शर्मा पार्षद ,मप्र ब्राह्मण बन्धु संगठन अध्य्क्ष पण्डित प्रमोद व्यास ,आकाश तिवारी ,धर्म यात्रा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कोटवानी, महामंत्री राजेंद्र बंटी शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, अखंड हिंदू सेना के संयोजक राजपूत समाज के महेंद्र सिंह बेस, राकेश पंड्या पत्रकार, आकाश आजाद तिवारी, जेपी हरदेनिया, पंडित रूपम व्यास ,प्रमोद शर्मा, मुकेश दुबे, जेआर माहुरकर, परशुराम सेना के पंडित विनोद शर्मा, जितेंद्र शर्मा, श्रीमती अचला शर्मा, श्रीमती ममता मिश्रा, अपेक्षा शुक्ला, बजरंग दल एवं अन्य हिंदू संगठन के प्रमुख पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।