षड्यंत्र और झूठे मुकदमें दर्ज कर प्रताड़ित कर रहा उमर ख़ान, आरिफ अली के पूरे परिवार ने कहा उमर ख़ान के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाए

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) बेगमबाग निवासी आरिफ अली, पिता उस्मान गनी ने अपने पूरे परिवार के साथ प्रेस वार्ता आयोजित कर उमर ख़ान पर लगातार प्रताड़ित करने, षड्यंत्र और झूठे मुकदमें दर्ज कराने के आरोप लगाए।आरिफ अली ने कहा कि वर्षों से जि़ला बदर घोषित अपराधी उमर ख़ान हमारे पारिवारिक एवं व्यवसायिक संबंधों का दुरुपयोग करते हुए कई वर्षों से मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचता आ रहा है। उन्होंने मेरे खिलाफ लगातार झूठे प्रकरण दर्ज करवाने की कोशिश की और फर्जी एनडीपीएस मामले में मुझे फँसवाने का प्रयास किया। उमर ख़ान द्वारा मेरी पत्नी अमरीन अली को निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे मेरे परिवार और बच्चों के भविष्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। मेरी छोटी बहन रुकसाना बी के वैवाहिक जीवन में भी उमर ख़ान की सीधी भूमिका रही है, जिसके कारण उसका विवाह टूट गया और वह पिछले 10 वर्षों से पीड़ित है। निकाह की वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाकर मेरी बहन की मान-प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया।

आरिफ अली ने कहा मेरी अनुपस्थिति में मेरी पत्नी और बहन की सहायता करने वाली कांग्रेस नेत्री एवं कांग्रेस नेताओं को भी सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है, ताकि हमें सामाजिक रूप से अपमानित किया जा सके।उमर ख़ान के विरुद्ध आरोप और आपराधिक इतिहासआरिफ अली ने बताया उमर ख़ान पर पहले से ही 25 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में जि़ला बदर की कार्रवाई होने के बावजूद वह सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध और अपराधिक गतिविधियाँ जारी रखे हुए है। वह मेरे पूरे परिवार को मानसिक रूप से इतना परेशान कर रहा है कि मानो हमें ज़हर खाकर मरने को मजबूर किया जा रहा हो।

आरिफ अली की पत्नी अमरीन अली, बहन रुकसाना बी और चाचा शकील ख़ान ने संयुक्त रूप से माँग की कि उमर ख़ान के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाए एवं पूरे उज्जैन शहर या जिस क्षेत्र को वो बदनाम कर रहा है उस क्षेत्र में उसका, उसके बेटे मोहम्मद सोहेल, अरशद शाह, अरिन खान का जुलूस निकाला जाए। क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति के लिए उमर ख़ान जैसे अपराधियों पर कठोर प्रशासनिक कदम उठाए जाएँ। आरिफ ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि एसपी कार्यालय में कई बार आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *