उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्रीराम महल मेहंदीपुर बालाजी धाम भेरूगढ़ में आज परम पूज्य नारायणी दादी का वार्षिक मंगल पाठ महोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा-भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे पाटा पूजन से हुआ, इसके बाद दोपहर 4 बजे से मंगल पाठ प्रारंभ हुआ। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तगण दादी मां के भजनों और मंगल पाठ में भावविभोर होकर झूम उठे। पूरे दिन संगीतमय मंगल पाठ, छप्पन भोग और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु गाकर और नृत्य कर भक्ति रस में सराबोर हो गए। गुरु माता अंजनी सखी नीतू दीदी ने मंगल पाठ का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं को सुहाग का आशीर्वाद प्रदान किया। पूरे आयोजन में वातावरण “जय नारायणी दादी मां की जय” के जयकारों से गूंज उठा। श्रीराम महल दरबार समिति के अनुसार यह आयोजन भक्तों की अपार आस्था और भक्ति भाव के कारण विशेष बन गया, जिसमें श्रद्धालु धर्मलाभ लेकर अपने आप को धन्य मानते दिखे।
