उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) छत्रीचोक स्थित सरकारी डिस्पेंसरी सहित शहर के सबसे बड़े अस्पताल चरक भवन की बिजली गुल होने से भर्ती मरीजों का मोबाइल की टॉर्च जलाकर इलाज करना पड़ा रहा है। बिजली गुल होने से अंधेरा छाया रहता है।
म.प्र.विद्युत विभाग की माने तो शहर में सतत रूप से जारी विकास कार्यो के कारण कुछ समय के लिए विधुत प्रवाह को रोक कर कार्य कर रहे है |
