अखिल भारतीय औदिच्य ब्राह्मण महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन,शाल श्रीफल और साँफा बाँध कर अभिनन्दन पत्र दिया 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पीपली नाका रोड स्थित श्री गुमानदेव हनुमान मंदिर प्रांगण स्थित श्री श्याम महल परिसर में
बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द इंटरनेशनल हनुमान मिशन द्वारा अखिल भारतीय औदिच्य ब्राह्मण महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल श्री सत्यनारायण त्रिवेदी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
आयोजक ज्यो पं चंदन श्याम नारायण व्यास ने बताया कि सर्वप्रथम बाबा गुमानदेव हनुमानजी महाराज का विधिवत पूजन किया गया। पश्चात दीप प्रज्वलन कर ब्रह्मलीन पंचांगकर्ता ज्यो पं श्यामनारायण व्यास और इष्ट देव भगवान गोविंद माधव के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल सत्यनारायण त्रिवेदी को संस्था अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा शाल श्रीफल और साँफा बाँध कर अभिनन्दन पत्र दिया गया। अन्य स्वजातीय बंधुओं और समाजसेवीयों ने भी बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर प्रसिद्ध गीता प्रचारक स्वामी गीतानंदजी महाराज, मालवांचल के सुप्रसिद्ध युवा कथाकार पं अर्जुन गौतम, समाजसेवी अनंतनारायण मीणा, ओम पंड्या, उद्धव जोशी, प्रवीण ठाकुर, दिनेश पंड्या, वासुदेव रावल, महेश जोशी, श्याम मेहता, पं गोपाल कृष्ण दवे, गिरिराज शर्मा, पं राम शुक्ल, पं जयंत द्विवेदी, पुनीत पण्ड्या, पं अधीश द्विवेदी, पं हेमंत जोशी, त्रिभुवन त्रिवेदी, सरपंच दिनेश रावल, योगेश शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रह्लाद जोशी, प्रमोद जोशी, पं कमल शुक्ल, पं यश भट्ट, समाज सेवी राजेश सिंह राणा, कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, नवीन सांखला, कैलाश जाट, अभिनव जोशी, अक्षत जोशी आदि शहर के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *