निर्लज्ज होकर कहते हैं हुआ तो हुआ -PM मोदी

रतलाम | (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मध्य प्रदेश के रतलाम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का प्रयोग करता है और जब इस पर सवाल उठते हैं तो निर्लज्ज होकर जवाब देते हैं हुआ तो हुआ. पीएम ने हुआ तो हुआ के बरक्श ‘अब बहुत हुआ’ का नारा दिया और कहा कि हुआ तो हुआ कांग्रेस का अहंकार है. पीएम ने भारत माता की जय के नारे लोगों से लगवाए और कहा कि कांग्रेस को इस नारे से दिक्कत है, उन्हें गाली देना अच्छा लगता है. लेकिन वे भारत माता की जय नहीं बोल सकते. मोदी ने पूछा कि ये देश राष्ट्रभक्ति से चलेगा या फिर गाली भक्ति से. नरेंद्र मोदी ने कहा कि रतलाम के एक शहीद लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह ने आग के दौरान अपने युद्धपोत को बचाते हुआ अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. दूसरी ओर ये नामदार परिवार अपने पिकनिक के लिए युद्धपोत का इस्तेमाल कर करता है. पीएम ने कहा, “जब उनसे युद्धपोत के बारे में सवाल पूछा जाता है तो निर्ल्लज होकर, बेपरवाह होकर, बिना डरे कहते हैं हुआ तो हुआ.” पीएम ने कहा कि ये तीन शब्द नहीं कांग्रेस की विचारधारा और उनका अहंकार है.  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पनडुब्बी घोटाला हो या हेलिकॉप्टर घोटाला, इनका एक ही जवाब है हुआ तो हुआ. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के राज में हमारे वीर सपूतों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थी, आतंकी और नक्सली हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे ये लोग कहते थे हुआ तो हुआ. भोपाल गैस कांड का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इस खमियाजा लोग आज भी भुगत रहे हैं अगर उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है हुआ तो हुआ. नरेंद्र मोदी ने कहा कि कॉमनवेल्थ घोटाला करके इन्होंने देश की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी, लेकिन जवाब है, हुआ तो हुआ. नरेंद्र मोदी ने कहा ये महामिलावटी लोग कह रहे हैं- ‘हुआ तो हुआ’ लेकिन जनता कह रही है अब बहुत हुआ ‘enough is enough’.    नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदारों की सरकार की गलत नीतियों के कारण देशभर में आए दिन बम धमाके होते थे. बम फोड़ने वालों के संपर्क सीमापार पाकिस्तान तक जाते थे, लेकिन एक्शन के नाम पर कांग्रेस कुछ नहीं करती थी वो कहती रही हुआ तो हुआ.