मुख्यमंत्री ने सपत्निक भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की,श्री महाकाल लोक में ई-रिक्शा से किया भ्रमण 

उज्जैन 28 अगस्त।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने श्रावण माह के अन्तिम सोमवार 28 अगस्त को उज्जैन पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन पं.प्रदीप गुरू आदि ने सम्पन्न कराया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रक्षाबंधन पर वितरित किये जाने वाले लड्डूओं के निर्माण का अवलोकन किया
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भगवान महाकालेश्वर के मन्दिर में सपरिवार दर्शन और पूजन-अर्चन के पश्चात आगामी रक्षाबंधन पर्व पर वितरित किये जाने वाले लड्डूओं के निर्माण का अवलोकन किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन पर्व पर सवा लाख लड्डूओं का निर्माण किया जा रहा है। इन्हें श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी के कल्याण की कामना की
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन-अर्चन के पश्चात श्री महाकाल लोक में ई-रिक्शा से भ्रमण किया। मन्दिर से प्रस्थान करते समय उन्होंने श्री महाकाल लोक के दर्शन के लिये आये श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया तथा कहा कि भगवान महाकालेश्वर सभी का कल्याण करें, सबका मंगल हो, यही कामना है।