१८ अप्रेल से प्रारम्भ होगा बाबा बाल हनुमान जी का दो दिवसीय जन्मोत्सव पर्व

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महाकाल मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर्व  के अवसर पर दिनांक १९ अप्रेल शुक्रवार शाम बाबा का विशाल चल समारोह निकलेगा। जिसमें बाल हनुमान जी की चांदी की प्रतिमा को पालकी में विराजित कर बाबा भक्तो को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। चल समारोह में बाबा की पालकी के साथ कड़ाबीन, बैण्ड बाजे,बग्गी,हाथी, ध्वज निशान के साथ तीन झांकिया भी शामिल रहेगी। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. सुलभ शांतुगुरु महाराज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर दिनांक १८ अप्रेल   गुरुवार को बाबा के श्रंगार के साथ रामायण जी का पाठ प्रारंभ होगा | दिनांक १९ अप्रेल शुक्रवार को सुबह ९ बजे जन्मआरती एवं प्रसाद वितरण होगा। दोपहर में रामायण जी की पूर्णाहूति व सांय ६ बजे भव्य आरती के बाद पालकी में विराजित होकर बाबा नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे, जो जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ,तोपखाना, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा होकर पुनः मंदिर परिसर पहुंचेगा। बाबा हिन्दुओ के ही नहीं बल्की सभी वर्गों की आस्था के केंद्र है | बाबा का स्वागत  तोपखाना क्षेत्र में मुस्लिम समाज जन बड़ी श्रद्धा के साथ  पालकी पूजन व पुष्पवर्षा कर स्वागत करते है। जोकि यह  सांप्रदायिक एकता की  मिसाल है। बाल हनुमान भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल,प्रहलाद दाड़,हस्तीमल नाहर,प्रवीण ठाकुर,बंटी भदौरिया,मनोहर दुबे,राम अवतार शर्मा, जयंती सेठ,कल्याण सेठ,नाथू सेठ ,रघु सेठ,लालचंद काका,मनु खत्री,देवेन्द्र शर्मा,सोरभ शर्मा,अंजनेश शर्मा, अंकित चौपड़ा,राहूल कटारिया,मनीष कटारिया,पिंकू भाई ,धनंजय शर्मा,रितेष मिर्चिवाला,दामू सेठ,गोपाल पाटोदेया, बसंत खत्री, शैलू तोमर,अभय जैन,जीतेन्द्र सिंह भदौरिया,मनोज सिंह भदौरिया,हंसु बाबा,सुरेन्द्रसिंह चौहान,डल्लू बाबा, प्रदीप नाहर,सोनू सिरोलिया,गोलू नाहर,देवेन्द्र नामदेव,धर्मेंद्र राठौर,संदीप गुप्ता ,विजय भटनागर,जे.डी.भैया,सुमित मेठी,सजन जाधव,सुनील गुप्ता,सोहन ठाकूर विजय गायकवाड़, किशोर बागवान,किशोर पंवार  आदि ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से बाबा के चल समारोह में शामिल होकर पुण्यार्जन करने का अनुरोध किया।