नगर निगम द्वारा किया गया सैलानी पक्षियों का रेस्क्यू,भारत पेट्रोलियम पर होगी  कार्यवाही 

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मंगलवार को नानाखेड़ा सी 21 मॉल के सामने स्थित भारत पैट्रोलियम पंप संचालक के द्वारा अपने टैंक की खुदाई का कार्य किया जा रहा था जिसके कारण पास में स्थित पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई जिसके कारण पेड़ जड़ से निकलकर गिर गया उक्त पेड़ पर अत्यधिक संख्या में बगुले पक्षियों द्वारा अपने घोसले बना रखे थे। उज्जैन नगर निगम उद्यान विभाग की टीम एवं वन विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से घोंसलो एवं नन्हें-नन्हें परिंदों को सुरक्षित करते हुए उनका रेस्क्यू किया गया।


भारत पेट्रोलियम द्वारा पेट्रोल पंप के पास अपने टैंक की खुदाई का कार्य करवाया जा रहा था जिसके कारण पेड़ की जड़े कमजोर हो गई और पेड़ सड़क पर गिर गया उक्त घटना की तत्काल जानकारी प्राप्त होने पर नगर निगम आयुक्त  रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार उद्यान विभाग की टीम के साथ ही वन विभाग की टीम स्थल पर पहुंची और सबसे पहले पक्षियों का रेस्क्यू किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि जब तक घोसले में से बच्चे बड़े नहीं हो जाते तब तक उक्त स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड लगाकर सुरक्षा करेंगे इसके बाद ही मुख्य मार्ग से पेड़ हटाया जाएगा इसके लिए आसपास के रहवासियों एवं दुकानदारों द्वारा भी सहयोग किया गया क्योंकि यह पक्षी सेलानी है जो कुछ ही दिनों में यहां से अन्यत्र स्थान पर चले जाएंगे। साथ ही भारत पेट्रोलियम पर भी कार्यवाही की जाएगी।