पर्यावरण के लिए दिया ज्ञापन, क्षिप्रा नदी से प्रदूषण दूर करने का अनुरोध

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पर्यावरण मंच द्वारा पर्यावरण से संबंधित विभिन्न मांगो का एक ज्ञापन 9 जून को दोपहर 2 बजे प्रशासकीय संकुल कोठी रोड़ पर कलेक्टर के नाम उनके प्रतिनिधि उद्धव देराड़ी को सौपा।

पर्यावरण मंच (भारतीय मजदूर संघ) जिला संयोजक प्रेरणा किरणकान्त मेहता ने बताया कि ज्ञापन में पर्यावरण से संबंधित विभिन्न मांगों पर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट किया गया है, साथ ही उज्जैन की जीवन दायिनी क्षिप्रा नदी के प्रदूषण को दूर करने हेतु अनुरोध किया गया हैं। पर्यावरण मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण के प्रति दुष्प्रभाव एवं समाधान पर शासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर को ज्ञापन देने के अनुक्रम में उज्जैन में भी दिया गया है। इस अवसर पर शिव चरण शर्मा, सतीश शर्मा, सतीश नागर, भावना नागर, किरण कांत मेहता, एषणा जोशी, मनोहर गिरी, उम्मीद तोमर, संजय चौहान, मनोज, लक्ष्मी नारायण रजक, प्रकाश द्विवेदी, निर्मला गोस्वामी, मुकेश सिसोदिया, श्रवण, अरविंद गोस्वामी, शमशेर सिंह तोमर सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन जिला मंत्री (बीएमएस) मनीष कारपेंटर द्वारा किया गया।