आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और लोकायुक्त तक पहुंची शिकायत, महाकाल मंदिर के पुजारियों को दिए गए करोड़ों रुपये

उज्जैन: (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के 16 पुजारियों को दान राशि से दिए जाने वाले 35% हिस्से को लेकर लोकायुक्त और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत की गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि पुजारियों को मंदिर का पार्टनर बनाकर 35 फीसद राशि दी जा रही है, जो कि नियम विरुद्ध है. इस मामले में फिलहाल जांच एजेंसियों की ओर से एक्शन लिए जाने की खबर नहीं है.

मंदिर के चढ़ावे में हो गई है 10 गुने से अधिक बढ़ोतरी
उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक के निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह दान राशि में भी कई गुना की बढ़ोतरी हुई है. इस पूरे मामले में सारिका गुरु की ओर से आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और लोकायुक्त में शिकायत की गई है.

उनका कहना है कि महाकालेश्वर मंदिर में आने वाली दानराशि को गलत तरीके से पंडित और पुरोहितों को दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाकालेश्वर मंदिर एक्ट में इस प्रकार का कोई नियम नहीं है कि मंदिर के पंडित और पुरोहित को दान राशि का इतना बड़ा हिस्सा दिया जाए.

अभी चढ़ावे के हिस्से के रूप में 1.75 करोड़ पहुंचा है पुजारियों के पास
इसी वजह से शिकायत जांच एजेंसियों के पास पहुंची. फिलहाल इस शिकायत पर कार्रवाई का इंतजार है. बताया जाता है कि हाल ही में दान के हिस्से की पौने दो करोड़ रुपये की राशि पुजारियों के पास पहुंची है. महाकालेश्वर मंदिर समिति को प्रतिदिन गर्भगृह और अन्य स्थानों पर रखी दान पेटी से लाखों रुपये की कमाई होती है. इस कमाई का 35% हिस्सा पुजारियों को दिया जाता है.