बेकाबू हुआ कोरोना, एक ही स्कूल में 39 छात्राएं पॉजिटिव,सात की मौत,1900 नए मरीज मिले

नई दिल्ली।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट  में एक ही दिन में कोरोना के 1890 नए मामले मिले हैं, जो पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक हैं। इस बीच चिंता करने वाली खबर यह है कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुरखीरी के एक स्कूल में कम से कम 39 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा पॉजिटिव थी। ट्रेसिंग के लिए 92 लड़कियों के नमूने लिए गए, जिनमें से 39 पॉजिटिव मिले।

सात लोगों की मौत

कोरोना में एक ही दिन में सात लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल एक्टिव केस बढक़र 9,433 हो गए हैं। इस बीच सात लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या बढक़र 5,30,831 हो गई है।

file photo-