युवा संगम में लगे भारत माता के जयकारे,बालिकाओं ने किया शस्त्र प्रदर्शन, टॉवर पर गूंजे मंत्र पाठ, श्लोक

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) युवाओं के प्रेरणा स्तम्भ युग दृष्टा विश्वनायक स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  तेरहवां युवा संगम कार्यक्रम टॉवर चौक फ्रीगंज पर स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें भारत माता के जयकारे लगे। बालिकाओं ने शस्त्र प्रदर्शन किया साथ ही प्रतिभावान कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

अतिथि के रूप में मौजूद निर्मोही अखाड़ा के ज्ञानदासजी महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत, भाजपा नगर महामंत्री विशाल राजोरिया, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विक्की यादव सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस वर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती को संस्कृति सप्ताह के तौर पर मनाया गया जिसमें मंत्र पाठ, श्लोक पाठ, रामायण चौपाई, चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई थी। जो भी विजेता घोषित हुए उन्हें वरिष्ठ चित्रकार स्व श्री ओपी भटनागर की स्मृति में राजकुमार भटनागर व शशिराज भटनागर की ओर से सम्मान दिया गया। स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर टॉवर चौक पर युवा संगम कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, पण्डित ब्रजेश पंड्या, पण्डित चिंकेश्वरी देवी, अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, पेट्रोल पंप संघ के गोपाल माहेश्वरी, समाजसेवी मयूर सोनगरा, पण्डित प्रदीप गुरु, पंडित गणेश गुरु सहित कई गणमान्य जनों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान वरिष्ठ चित्रकार स्व ओपी भटनागर की स्मृति में उनके पुत्र राजकुमार भटनागर एवं शशिराज भटनागर की ओर से दिया गया।
स्वामी विवेकानंद जयंती को इस बार संस्कृति सप्ताह के रूप में मनाया गया। अलग अलग दिनों में मंत्र पाठ, श्लोक पाठ, चौपाई, शंख ध्वनि तिलक लगाना सहित स्वामी विवेकानंद जी पर निबंध भाषण तथा चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता रखी गई थी। इन सभी प्रतियोगिता में विजेताओं का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुपमा श्रीवास्तव, जितेंद्र बैरागी, अभय नरवरिया, चेतना श्रीवास्तव,  कांता बांठिया, आशीष अष्ठाना, रेखा भार्गव, नरेन्द्र मालवीय, अलका शर्मा, दीपक जाट, चेतन श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह लोधी, अंजू सुराणा, आशा श्रीवास्तव, हर्ष नरवरिया, शुभम नरवरिया का सहयोग रहा।