दुकानों के बाहर से हटाया अतिक्रमण,कांग्रेसी पार्षद बेठे धरने पर 

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कंठाल से लेकर छत्रीचौक, ढाबा रोड, गोपाल मंदिर तक दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के बाहर तक रख रखे सामान से यातायात व्यवस्था बाधक बन रही है ऐसे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही मंगलवार को नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं यातायात पुलिस द्वारा की गई।

महापौर श्री मुकेश टटवाल ने टास्क फ़ोर्स समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया था कि कंठाल से लेकर छत्रीचौक, ढाबा रोड़, गोपाल मंदिर प्रमुख मार्ग में दुकानदरों द्वारा अपनी दुकानो का सामान सड़क तक रख कर यातायात बाधित किया जाता ऐसे अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
नगर निगम रिमुव्हल गैंग द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से मंगलवार को दुकानों के बाहर रखे अव्यवस्थित रूप से सामान को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई एवं नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा मुनादी की जाकर दुकानदारों को समझाईश देने का कार्य भी किया जा रहा है। कार्यवाही में सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा यातायत थाना प्रभारी पवन कुमार एवं नगर निगम रिमूवल गैंग के प्रभारी आशिक आदि मौजूद थे

इधर मंगलवार शाम पार्षद माया राजेश त्रिवेदी व् शाहिन मुजीब सुपारी वाला ढाबा रोड़ चोराहे पर धरने  पर बेठ गये | पुलिस प्रशासन के अधिकारियो की जमझाहिस के बाद धरने पर से उठे इन की मांग थी की ढाबा रोड़,दानी गेट मार्ग पर जाम लगने से बचने के लिए प्रशासन उचित व्यवस्था करे |

चोडीकरण की मांग – आमजन की मांग है की आगर रोड़ से फजल पुरा,बियाबानी,बड़ा तेलीवाड़ा ,मिर्जा नइम बेग,टंकी चोराहा,ढाबा रोड़,होते हुए दानी गेट तक के मार्ग का चोडीकरण किया जावे | मगर उज्जैन की नेता नगरी अपनी रोटी सेकने के चक्कर में कोई इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है|