श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का हुआ लोकार्पण,देर रात तक हजारो भक्तों ने  ग्रहण की महाप्रसादी

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) दौलतगंज महाकाल मार्ग स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के नव निर्माण कार्य का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। राजस्थानी ढोलपुरी पत्थरों से 2 साल में निर्मित हुए इस भव्य मंदिर के लोकार्पण दौरान ढोल धमाकों आतिशबाजी की गूंज रही। सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में बाबा की महा आरती की गई और फिर देर रात तक हजारो भक्तों ने महा प्रसादी ग्रहण की।

मंदिर पर चल रहे तीन दिवसीय शिव प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण महोत्सव अंतर्गत
मंगलवार को मुख्य लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। क्रांतिकारी संत डॉ. अवधेश पुरी महाराज, लोकप्रिय विधायक पारस  जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, कांग्रेस नेता योगेश शर्मा, विवेक यादव, क्षेत्रीय पार्षद सत्यनारायण चौहान, विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, भाजपा नगर महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल, सुरेश गिरी, पार्षद माया त्रिवेदी प्रेमलता रामी, पूर्व पार्षद रेखा गहलोत सहित क्षेत्र के वरिष्ठ व्यवसाई जयंतीलाल जैन तेलवाला,भेरुलाल राठोड,महेश राठोड पहलवान,दिनेश राठोड,सत्यनारायण राठोर,रघुनंदन गुप्ता, कल्याण मल खलीवाला, बाबूलाल जैन बिजलीवाला सहित अन्य लोगों ने मंदिर का लोकार्पण किया।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर महोत्सव समिति के पंडित सुलभ शांतु गुरु एवं पं. अंजनेश शर्मा के अनुसार   राजस्थानी धोलपुरी लाल पत्थरों निर्मित भव्य मंदिर को आकर्षक लाइटिंग एवं डेढ़ क्विंटल फूलों से सजाया गया।  क्षेत्रीय व्यापारियों व रहवासियों के सहयोग से निर्मित इस मंदिर का काम 2 साल में पूर्ण हुआ है। इसके पूर्व दोपहर में श्री रामचरित मानस का पाठ की पूर्णाहुति हुई। इस दौरान समिति के
समिति के राजेश सिंह भदोरिया, प्रवीण ठाकुर, मनोहर दुबे, डॉ.राहुल कटारिया, अंकित चोपड़ा, अभिषेक जैन, प्रतीक जैन, जितेंद्र शेखावत, मनीष कटारिया, दीपक चंदेरीवाल, गौरव जैन, प्रदीप नाहर, धर्मेंद्र राठौर,सोहन सिह ठाकुर,चंद्रमोहन पाराशर, गोलू नाहर, नीरव शाह, कपिल माहेश्वरी, देवेंद्र नामदेव सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
20 बैंड कलाकारो ने दी प्रस्तुति, स्क्रीन पर इतिहास
मंदिर लोकार्पण दौरान 20 बैंड के कलाकारो ने सुमधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही मेघा स्क्रीन पर मंदिर कि 40 वर्ष पूर्व हुई प्रतिष्ठा से लेकर अब तक के इतिहास को भी प्रदर्शित किया गया। आकाशीय आतिशबाजी ने सभी का मन मोहा। मुख्य मार्ग अयोजन होने से पुलिस प्रशासन को भी महाकाल का यातायात डायवर्ट करना पड़ा।