कष्टभंजन महादेव की हुई प्रतिष्ठा, दौलतगंज स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर 3 दिनी महोत्सव

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) दौलतगंज महाकाल मार्ग स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर चल रहे तीन दिवसीय शिव प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण महोत्सव अंतर्गत सोमवार को कष्टभंजन महादेव की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई। करीब 4 घंटे चले शास्त्रोक्त विधान के बाद शिव परिवार की प्रतिष्ठा हुई तो परिसर जयकारों से गूंज उठा। विभिन्न औषधियों के साथ आहुतियां डाली गई और फिर भक्तों ने नूतन प्रतिष्ठित प्रतिमा  का पूजन अभिषेक किया।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर महोत्सव समिति के पंडित सुलभ शांतु गुरु एवं पं. अंजनेश शर्मा के अनुसार तीन दिवसीय महोत्सव अंतर्गत सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा  पंडित चंदन व्यास के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मण जनों   द्वारा पूर्ण कराया गया। मंगलवार को राजस्थान
धोलपुरी लाल पत्थरों निर्मित भव्य मंदिर का लोकार्पण होगा। क्षेत्रीय व्यापारियों व रहवासियों के सहयोग से निर्मित इस मंदिर का काम 2 साल में पूर्ण हुआ है। मंगलवार शाम बाबा महाआरती, मंदिर का लोकार्पण एवं उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा। समिति ने शहर के समस्त धर्म प्रेमी लोगों से  महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया। प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान भेरूलाल जी राठौर परिवार मालीपुरा रहे।
मंदिर प्रतिष्ठा दौरान क्षेत्रीय पार्षद सत्यनारायण चौहान, वरिष्ठ व्यापारी जयंतीलाल जैन तेल वाला, राजेंद्र सिरोलिया सहित समिति के राजेश सिंह भदोरिया, प्रवीण ठाकुर, मनोहर दुबे, डॉ.राहुल कटारिया, अंकित चोपड़ा, अभिषेक जैन, प्रतीक जैन, जितेंद्र शेखावत, मनीष कटारिया, दीपक चंदेरीवाल, गौरव जैन, प्रदीप नाहर, धर्मेंद्र राठौर, चंद्रमोहन पाराशर, गोलू नाहर सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
*20 बैंड कलाकार देंगे प्रस्तुति, फूलों से सजा मंदिर*
मंदिर लोकार्पण से पूर्व 20 बैंड के कलाकार सुमधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। 21 ढोल व आकाशीय आतिशबाजी के साथ महाआरती संपन्न होगी। मुख्य मार्ग होने से पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व यातायात डायवर्सन के इंतजाम किए हैं। लोकार्पण कार्यक्रम के चलते मंदिर को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा व फूलों से सजाया गया है। समिति सदस्यों ने सोमवार को घर घर जाकर लोगो को महोत्सव का निमंत्रण भी दिया।