जयश्री राम, जय महाकाल के नारों से गूंजी धर्मधरा, मंत्री उषा ठाकुर ने की शस्त्र पूजा, कन्याओं का भी किया पूजन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नानाखेड़ा स्टेडियम पर सेवा ही संकल्प समिति द्वारा आयोजित भव्य गरबा महोत्सव में मंत्री उषा ठाकुर ने शस्त्र पूजन किया। इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल ने हजारों लोगों की मौजूदगी में जयश्री महाकाल के नारे लगवाए। जयश्री महाकाल और जय श्रीराम के नारों से धर्मधरा उज्जैनी गूंज उठी।

शस्त्र पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन की  मंत्री उषा ठाकुर, संघ के महानगर संचालक श्रीपाद जोशी, महानगर शरीरिक प्रमुख पवन भाटी, विभाग पर्यावरण संयोजक पुष्पेंद्र चित्तौड़ा, महानगर प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र परिहार, महापौर मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश त्रिवेदी, महेश आंजना मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने शस्त्र पूजन एवं मां की आरती की। तत्पश्चात कलाकारों द्वारा गरबे की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में गरबा खेलने वालों, देखने वालों ने आनंद उठाया। सभी ने मिलकर जय श्री महाकाल के नारे लगाए। इस अवसर पर अध्यक्ष बहादुर सिंह राठौर, उपाध्यक्ष चंद्र विजय सिंह बना, सचिव शानु टांक, कोषाध्यक्ष राजकुमार कैरोल, सह सचिव चंद्रपाल दीखीत, सह कोषाध्यक्ष सुनील बामानिया, राजेश आंजना (मंत्री) सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी आशीष जैन ने बताया कि नानाखेड़ा स्टेडियम में पारंपरिक वेशभूषा में हजारों लोगों ने गरबों का आनंद लिया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गेट पर ही तिलक लगाकर अंदर पांडाल में एंट्री दी जा रही है। सेवा ही संकल्प समिति द्वारा गरबा महोत्सव में काफी भीड़ देखने को मिली और लोगों ने गरबे का खूब आनंद उठाया। यहां रोजाना 40 से 50 बालक बालिकाओं को उपहार गिफ्ट दिए गए, वही 10 से अधिक ऐसे बड़े उपहार गिफ्ट जिसमें एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर, मिक्सर, साइकिल, प्रेस और भी कई ऐसे उपहार है जो बालक बालिकाओं को प्रदान किये गये।