मेहनत का प्रतिफल  एक लाख रूपये पाया मेरिट होल्डर सिम्मी राठौर ने, उभरता राठौर समाज मिशन ने किया सम्मान 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा घोषित वर्ष 2022 की 12वीं बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान लाने पर पुरानी शिवपुरी निवासी कु. सिम्मी राठौर को एक लाख रुपए प्रदान कर सम्पूर्ण राठौर समाज के शिक्षादानियों की ओर से टाउन हॉल, महाराज बाड़ा में 28 अगस्त को राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया।

उभरता राठौर समाज मिशन के सामाजिक उत्प्रेरक आर एन राठौर ने बताया कि कार्यक्रम प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश के किसी भी शहरों में आयोजित किया जाता है। समारोह में पुरस्कार की राशि एवं प्रबन्ध पर होने वाले खर्च पर भी स्वप्रेरणा से शिक्षादानी अपना सहयोग देते हैं उभरता राठौर समाज मिशन वर्ष 2017 से प्रदेश की मेरिट में आओ, एक लाख का पुरस्कार पाओ, योजना के तहत 10वीं/12वीं बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले राठौर समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित करता आ रहा है।
इस वर्ष जिले की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले समाज के 16 विद्यार्थी को भी पाँच-पाँच हजार रुपए प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 175 बच्चों को एक एक हजार की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरिट होल्डर सिम्मी राठौर, एडीएम एचबी शर्मा, युवा व्यवसायी मनोज राठौर इंदौर, वीरेंद्र राठौर आष्टा, डॉ. आरएस राठौर छतरपुर, सरला राठौर उपाध्यक्ष जनपद, समरथ मल राठौर रजिस्टर गुना, यशवंत राठौर सीएमओ गुना तथा अशोक राठौर लखनऊ, इंजी. देवेंद्र राठौर ईटावा, संजय राठौर इंदौर, ललित राठौर इंदौर तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष इंजी. आरडी सिंह ने की। सभी ने उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में प्रमुख सेवाधर्मी दिलीप राठौर खरगौन, राजेश सोलंकी, खाचरौद, विजय राठौर कसरावद, हरीश राठौर लड्डू, ललित राठौर इंदौर, अशोक राठौर (जावरा वाले), दिलीप मगरवा उज्जैन, डॉ. मुकेश राठौर नागदा, वरुण देवड़ा इंदौर, रमेश वात्रा मंदसौर, शिवनारायण राठौर उज्जैन, नरेन्द्र राठौर नागदा उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सफल बनाने हेतु चौधरी विजय सिंह राठौर, इंजी. देवी सिंह राठौर, मोहन सिंह राठौर, भुवनेश राठौर, दिलीप कुमार राठौर, अयोध्या प्रसाद राठौर, पंकज राठौर संचालक उत्सव स्टूडियो मुरार, प्रशांत राठौर, देवेंद्र राठौर, दीपक राठौर, पीयूष राठौर, सतीश राठौर, राकेश राठौर सिमरिया वाले, आरजी राठौर, बीएस राठौर ग्वालियर, इंजी. पुरुषोत्तम सिंह राठौर, संजीव राठौर नागदा वाले, देवेंद्र राठौर मुरैना, ब्रजेश राठौर अशोकनगर, शिवपुरी से रवि राठौर (मंगरौनी वाले), पूर्व अध्यक्ष राठौर सेवी संस्था शिवपुरी, रविकुमार राठौर (रवि सर) अध्यक्ष राठौर युवा मंडल मनियर, करन राठौर (शिक्षक), गिरजेशजी राठौर (शिक्षक) सेंवढ़ा वाले, राजकुमार राठौर (मेहते), धर्मेंद्र राठौर, राधेश्याम राठौर (ददोई वाले) को भी सम्मानित किया गया।
संचालन कवि सुनील गाइड एवं रविन्द्र राठौर ने किया। स्वागत व आभार एड रामनिवास राठौर प्रथम जन सेवक नागाजी धाम पोरसा थे।